Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Apr, 2025 12:07 PM

Auraiya News: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की एक दुखद घटना में एक इंटर छात्रा ने अपने जीवन का अंत कर लिया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। छात्रा जोकि अपने परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर थी, को लगातार...
Auraiya News: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की एक दुखद घटना में एक इंटर छात्रा ने अपने जीवन का अंत कर लिया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। छात्रा जोकि अपने परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर थी, को लगातार 2 युवकों द्वारा परेशान किया जा रहा था। परिजनों ने जब इसकी शिकायत की तो स्थानीय दबाव के चलते मामला अभी तक निपट नहीं पाया
बार-बार मिली धमकी, स्कूल छोड़ घर में कैद हो गई थी बेटी
घटना के अनुसार, छात्रा ने अपने परिजनों को बताया था कि दोनों युवक अखिलेश और रामजीउसको स्कूल आते-जाते समय परेशान कर रहे थे। परिजनों ने भी युवकों के घर जाकर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रा ने परीक्षा खत्म होने के बाद भी डर के कारण घर में ही रहना शुरू कर दिया। 19 अप्रैल को फिर से दोनों युवकों ने उसे धमकी दी और उठा ले जाने का प्रयास किया। लगातार मोबाइल पर धमकी मिलने के कारण, 24 अप्रैल की रात को उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
फांसी के बाद अस्पताल पहुंची बेटी, FIR के बाद हरकत में आई पुलिस
बताया जा रहा है कि पिता ने 26 अप्रैल को अस्पताल में ले जाकर बेटी का अंतिम संस्कार किया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद, छात्रा के पिता ने दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।