Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Feb, 2025 08:50 AM
![a nine year old boy was mauled to death by stray dogs](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_49_084568182saharanpurdog-ll.jpg)
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारन थानाक्षेत्र में मंगलवार को आवारा कुत्तों के एक झुंड ने 9 साल के एक बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि...
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारन थानाक्षेत्र में मंगलवार को आवारा कुत्तों के एक झुंड ने 9 साल के एक बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में मदन कश्यप का बेटा पुरूषोत्तम कश्यप (9) खेलने के लिए खेतों में गया था, तभी आवारा कुत्तों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया।
आवारा कुत्तों ने 9 साल के बच्चे को बुरी तरह से नोचा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जैन ने बताया कि कुत्तों ने बुरी तरह से बच्चे को काटा और उसके शरीर को नोच डाला। उन्होंने मांस के साथ-साथ उसकी खोपड़ी के कुछ हिस्सों को भी काट डाला। कुत्तों ने उसके शरीर के कई हिस्सों को गंभीर रूप से क्षत-विक्षत कर दिया।
स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने बच्चे को किया मृत घोषित
पुलिस अधीक्षक के अनुसार चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पथराव कर कुत्तों को भगाया। हालांकि, जब तक लोग पहुंचे, तब तक पुरूषोत्तम गंभीर रूप से घायल हो चुका था और उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।