झोलाछाप डॉक्टरः बच्चे को लड़की साबित करने के लिए काट डाला नवजात का गुप्तांग

Edited By prachi,Updated: 28 Apr, 2018 02:45 PM

shameful act of doctor

झारखंड के चतरा जिले के एक अस्पताल में एक झोलाछाप डॉक्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। इसमें डॉक्टर ने नवजात शिशु के गुप्तांग को कथित तौर पर काट दिया ताकि उसकी अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट के हिसाब से महिला के गर्भ में लड़की होने की बात सही साबित हो सके।...

चतराः झारखंड के चतरा जिले के एक अस्पताल में एक झोलाछाप डॉक्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। डॉक्टर ने नवजात शिशु के गुप्तांग को कथित तौर पर काट दिया ताकि उसकी अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट के हिसाब से महिला के गर्भ में लड़की होने की बात सही साबित हो सके। नवजात का गुप्तांग काटे जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। 

खून बह जाने की वजह से बच्चे के मौत 
नवजात के पिता अनिल पांडा के अनुसार उनकी पत्नी आठ माह की गर्भवती थी और मंगलवार रात प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे इटखोरी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नर्सिंग होम ले जाया गया। यह नर्सिंग होम अरुण कुमार नामक व्यक्ति चलाता है। जांच के बाद अरुण कुमार ने अनुज कुमार द्वारा चलाए जा रहे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया जहां वह भर्ती थी। बच्चे के जन्म से पहले अनुज कुमार ने सूचित किया कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से पता चला है कि लड़की पैदा होगी लेकिन कुछ वक्त बाद महिला ने लड़के को जन्म दिया। अनिल पांडा ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने देखा कि बहुत खून बह जाने के कारण बच्चे की मौत हो गई है। 

पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी पर पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची लेकिन आरोपी फरार हो चुका था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस बाबत क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट अधिनियम और गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व नैदानिक तकनीक (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

गुप्त तरीके से हो रहा था लिंग परीक्षण 
जिला सिविल सर्जन एस पी सिंह ने बताया कि प्रशासन ने अरुण कुमार और अनुज कुमार को उनके द्वारा अवैध तरीके से चलाए जा रहे क्लीनिकों को बंद करने का नोटिस दिया है। सिंह ने बताया कि इन क्लीनिकों में अल्ट्रासाउंड मशीनें लगी हुई थीं जहां गुप्त तरीके से लिंग परीक्षण किया जाता था। उन्होंने बताया कि क्लीनिकों को सील कर दिया गया है।  
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!