झारखंड: रामगढ़ की चुटूपाल घाटी में 9 गाड़ियां आपस में टकराईं, 5 लोगों की मौत, 27 घायल

Edited By Jagdev Singh,Updated: 12 Sep, 2019 01:24 PM

jharkhand 9 vehicles collided chutupal valley of ramgarh 5 killed 27 injured

झारखंड के रामगढ़ जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां रांची-रामगढ़ राेड पर चुटूपालू घाटी में बुधवार शाम 9 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 5 लाेगाें की माैत हाे गई। 20 से ज्यादा लाेग घायल हैं। गंभीर घायलाें काे रिम्स भेजा गया है, जबकि...

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां रांची-रामगढ़ राेड पर चुटूपालू घाटी में बुधवार शाम 9 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 5 लाेगाें की माैत हाे गई। 20 से ज्यादा लाेग घायल हैं। गंभीर घायलाें काे रिम्स भेजा गया है, जबकि अन्य घायलाें का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकाें की पहचान नहीं हाे पाई है। सभी गाड़ियां रांची से रामगढ़ की ओर जा रहीं थीं।

पहली घटना शाम 5 बजे हुई, जब रांची की ओर से आ रहे ट्रेलर ने रामगढ़ जा रहे यात्री वाहन काे चपेट में ले लिया। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। वाहन पर 14 लाेग सवार थे। हादसे में एक यात्री की माैत हाे गई, जबकि 10 घायल हाे गए। घायलाें काे सदर अस्पताल भेजकर पुलिस यातायात व्यवस्था सुधारने में लगी थी कि शाम 6 बजे दूसरा हादसा हाे गया।

एचपी गैस के टैंकर ने दूसरे यात्री ट्रैकर काे टक्कर मार दी। इस हादसे 4 यात्रियों की माैत हाे गई, जबकि 11 लाेग घायल हाे गए। इसके बाद एक-एक कर कुल 9 गाड़ियां भिड़ गईं और लगातार हादसाें में 27 लाेग घायल हाे गए। घायलाें में महिला और बच्चे भी शामिल हैं। सूचना पर एसडीओ, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, मेजर सार्जेट सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस क्रेन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करने की काेशिश में लगी है।

चुटूपालू घाटी के गड़के मोड़ के पास हुए हादसे में दाे टैंकर, एक ट्रेलर, दाे ट्रैकर, डस्टर समेत दाे कार और दाे टेंपाे भिड़ गए। 9 गाड़ियों की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। यह हादसा अलग-अलग हुआ। दुर्घटना के बाद टैंकर से निकल रहे गैस को लेकर पुलिस-प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। अग्निशमन वाहनाें को घटनास्थल पर बुलाया गया। अग्निशमन कर्मी टैंकर से निकल रहे गैस पर पानी का बौछार किया। पुलिस ने रात 9 बजे के बाद से घाटी में वाहनों को रोक दिया। एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने बताया कि गैस रिसाव को पूरी तरह बंद कर दिया गया।

एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने बताया कि दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के पहचान की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि गैस टैंकर ने यात्री ट्रैकर को धक्का मारते हुए कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। छोटकीपोना निवासी फलेश्वर महतो, जरियो निवासी जमाल अंसारी व तब्बसुम परवीन, अरगड्डा की कतरी देवी, फकवा देवी, रीना देवी, गुलाचो देवी व जेतनी देवी, चैनगड्डा की नूतन देवी, पतरातू बनगड्‌डा निवासी लाक्षो देवी, नईसराय के एनुल शेख, हेसालोंग के महादेव गोप, रांची विकास नेवरी निवासी मियाजल अंसारी, केदला निवासी आनंद कुमार सहित कई अन्य।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!