देशभक्ति के नारों के बीच पैतृक गांव पहुंचा 19 साल के शहीद का शव, माहौल हुआ गमगीन

Edited By prachi,Updated: 15 Sep, 2019 12:37 PM

dead body of martyr kamlesh kumar reached ancestral village

शहीद कमलेश अमर रहे, भारत माता की जय के नारों से पूरा गांव उस समय गूंज उठा जब 19 साल के जवान कमलेश कुमार का शव तिरंगे में लिपटकर उनके पैतृक गांव पहुंचा। जहां एक तरफ देशभक्ति के नारे लग रहे थे वहीं दूसरी तरफ गांव का माहौल गमगीन भी था।

पटनाः शहीद कमलेश अमर रहे, भारत माता की जय के नारों से पूरा गांव उस समय गूंज उठा जब 19 साल के जवान कमलेश कुमार का शव तिरंगे में लिपटकर उनके पैतृक गांव पहुंचा। जहां एक तरफ देशभक्ति के नारे लग रहे थे वहीं दूसरी तरफ गांव का माहौल गमगीन भी था।

पटना जिला के बख्तियारपुर के लखनपुरा के रहने वाले कमलेश कुपवाड़ा एक साल पहले यानी 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। शुक्रवार को पाकिस्तान की गोलाबारी में कमलेश कुपवाड़ा शहीद हो गए। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद ये उनकी पहली ही पोस्टिंग थी। 19 साल के इस शहीद का शव शनिवार की शाम पटना लाया गया। पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर सेना के अधिकारियों ने कमलेश के शव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद शव दानापुर कैंट में रखा गया।
PunjabKesari
रविवार की सुबह शहीद का शव दानापुर से उनके पैतृक गांव लखनपुरा लाया गया। वहीं शहीद कमलेश को अंतिम विदाई देने केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी पहुंचे। उनके साथ भाजपा और जदयू के कई नेता भी मौजूद रहे। हजारों लोग हाथों में तिरंगा लिए शहीद की शव यात्रा में शामिल हुए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!