फिर टला बड़ा रेल हादसा, टूटे ट्रैक पर दौड़ती रही ट्रेनें

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Oct, 2017 01:37 PM

big train accident running on a broken track

मुजफ्फरनगर रेल हादसे के बाद भी प्रशासन आंखे मूद कर सो रहा है। प्रशासन की लापरवाही के चलते आए दिन रेल ...

अम्बेडकरनगर(कार्तिकेय द्विवेदी): मुजफ्फरनगर रेल हादसे के बाद भी प्रशासन आंखें मूद कर सो रहा है। प्रशासन की लापरवाही के चलते आए दिन रेल हादसे सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अम्बेडकरनगर में देखने को मिला है। जहां टूटी हुई पटरी से लगातार ट्रेनें गुजरती रही, लेकिन इसकी भनक रेलवे अधिकारियों को बिल्कुल भी नहीं लगी।

दरअसल कटेहरी रेलवे से थोड़ी दूर पर रेल की पटरी टूट गई थी जिस पर से लगातार कई ट्रेनें गुजरती गई, हालांकि प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं लगी। वहीं मीडिया द्वारा जब इसकी सूचना रेलवे विभाग को दी गई, तब जाकर अधिकारियों ने रेल पटरी को ठीक करवाया। जिसके बाद कई ट्रेनों को दूसरे रूट से निकाला गया।

वहीं अकबरपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने बताया कि पटरी को ठीक करवाया जा रहा है और मामले में जांच भी की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

224/4

19.4

Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans are 224 for 4 with 2 balls left

RR 11.55
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!