Edited By ,Updated: 21 Dec, 2015 03:59 PM

इलाहाबाद में अपराध कम होने के बजाय और बढ़ता जा रहा है। बदमाश बेख़ौफ़ हो गए हैं। इलाहाबाद के औद्योगिक थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर गोलियां चलीं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
इलाहाबाद(सैयद आकिब रजा): इलाहाबाद में अपराध कम होने के बजाय और बढ़ता जा रहा है। बदमाश बेख़ौफ़ हो गए हैं। इलाहाबाद के औद्योगिक थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर गोलियां चलीं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। उसके बाद जमकर बवाल हुआ और लोगों ने कई गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया। उग्र लोगों ने सड़क जाम कर कई घंटे तक बवाल किया। मामला जमीनी विवाद का सामने आ रहा है।
जिसमें सरेशाम पिपरी गांव के रहने वाले विजय तिवारी को जमीन दिखाने के बहाने संतोष सिंह ने बुलाया और जैसे ही विजय तिवारी वहां पहुंचा पहले से घात लगाये बैठे संतोष के लोगो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसमें विजय तिवारी की मौत हो गई। जवाबी फायरिंग में संतोष की भी जान चली गई। दोनों पक्षों में जमीन को लेकर कुछ विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा की दोनों तरफ से मारपीट और पत्थरबाज़ी शुरू हो गई और देखते देखते एक पक्ष ने गांव के प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दिया। जब खबर गांव के लोगों को पता चला तो गांव के लोगों ने इलाहाबाद मिर्जापुर मार्ग पर पर चक्का जाम कर एक गाड़ी में आग लगा दिया।
सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स के साथ के साथ जिले के कप्तान और डीआईजी मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया। डीआईजी ने परिवार के लोगों को आश्वाशन दिलाया कि जो भी लोग आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी अवश्य की जाएगी। हलांकि अभी स्थिति काबू में और एहतियातन क्षेत्र में पीएसी तैनात कर दिया गया है। फि़लहाल इस पूरे मामले को राजनीतिक रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है।