mahakumb

उत्तराखंड पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक: 70 गाड़ियों में सवार 300 जवानों ने UP के इस गांव में डाली रेड... 25 ड्रग्स माफिया गिरफ्तार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Mar, 2025 01:02 PM

surgical strike by uttarakhand police

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है। उधम सिंह नगर के एसएसपी ने 300 पुलिसकर्मियों के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 25 ड्रग्स माफियाओं को...

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है। उधम सिंह नगर के एसएसपी ने 300 पुलिसकर्मियों के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 25 ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया और उन्हें उत्तराखंड ले जाया गया। फिलहाल, इन माफियाओं से पूछताछ की जा रही है और पुलिस जल्द ही बड़े खुलासे की उम्मीद कर रही है।

बरेली के अगरासपुर गांव में हुई कार्रवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी के अगरासपुर गांव में हुई। उधम सिंह नगर के एसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में 300 पुलिसकर्मियों की एक टीम ने बीते सोमवार रात को अचानक इस गांव में धावा बोला। पुलिस ने गांव के घरों की तलाशी लेकर 25 ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया और उन्हें उत्तराखंड ले आई। दरअसल, उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से नशीले पदार्थों की तस्करी कर बेचे जा रहे थे, जिससे वहां के युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही थी। उत्तराखंड पुलिस को सूचना मिली कि बरेली के ड्रग्स माफिया इन नशीले पदार्थों की तस्करी कर उत्तराखंड में बेचते हैं। इस पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए उत्तराखंड के डीजीपी ने एसपी मणिकांत मिश्रा को जिम्मेदारी दी और उन्होंने यह ऑपरेशन शुरू किया।

सुरक्षा के साथ की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि एसपी मणिकांत मिश्रा ने 300 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई और उन्हें गोपनीय तरीके से ट्रेनिंग दी। फिर बीते सोमवार रात उन्होंने बरेली के अगरासपुर गांव में पहुंचकर पूरे गांव को घेर लिया और घरों की तलाशी ली। इस ऑपरेशन को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया, जिससे यह सफल रहा। अब पुलिस इन गिरफ्तार माफियाओं से पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि इस मामले में कई बड़े खुलासे होंगे।

सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई पर बरेली SSP ने उठाए सवाल
इस कार्रवाई को लेकर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कुछ सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने सर्जिकल स्ट्राइक से पहले या बाद में बरेली पुलिस से कोई जानकारी साझा नहीं की। उनका मानना था कि स्थानीय पुलिस को इस बारे में सूचित करना जरूरी था। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उत्तराखंड पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान बरेली पुलिस को नहीं बताया, तो यह बड़ी अनहोनी का कारण बन सकता था, क्योंकि यह मुस्लिम बाहुल्य गांव था और पुलिस ने सहरी के वक्त रेड की थी। इस कार्रवाई से होली के त्यौहार पर भी खलल पड़ सकता था। वहीं उत्तराखंड पुलिस इस मामले में आगे की जांच जारी रखे हुए है और ड्रग्स माफियाओं के पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!