राहतः नैनीताल के ग्रामीण इलाकों में अब गर्भवती महिलाएं डोली में आएंगी अस्पताल

Edited By Nitika,Updated: 04 Dec, 2020 02:04 PM

pregnant women will visit the hospital in doli

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पहाड़ी इलाकों से निकटवर्ती अस्पताल तक पहुंचने के लिए मीलों का सफर पैदल तय करने की गर्भवती महिलाओं की विवशता को देखते हुए प्रशासन ने उनके लिए डोली सेवा की शुरूआत की है।

 

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पहाड़ी इलाकों से निकटवर्ती अस्पताल तक पहुंचने के लिए मीलों का सफर पैदल तय करने की गर्भवती महिलाओं की विवशता को देखते हुए प्रशासन ने उनके लिए डोली सेवा की शुरूआत की है।

नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने हाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पहाड़ी क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए निकटवर्ती सडक या अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 500 डोलियों की व्यवस्था करने की खातिर 10 लाख रूपए की राशि जारी की। डोलियों की व्यवस्था खासतौर पर नैनीताल जिले के पहाड़ी विकास खंडों- धारी, रामगढ, ओखलकांडा, बेतालघाट और भीमताल के लिए की गई है। इसी नई शुरूआत से नैनीताल उत्तराखंड का ऐसा पहला जिला बन गया है, जहां ग्रामीण महिलाओं की परेशानी का हल निकालने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है। बंसल अक्सर जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में पैदल चलकर जाते हैं और मेडिकल आपात स्थिति के समय ग्रामीणों की असुविधा के बारे में भली-भांति समझते हैं।

वहीं डीएम ने कहा कि अस्पताल में कुछ धनराशि हमेशा अलग से रखी जाएगी और गर्भवती महिला को डोली में अस्पताल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्ति को 2 हजार रूपये भी दिए जाएंगे। डोली सेवा उन गांवों में उपलब्ध होगी, जो निकटवर्ती सड़क से एक किलोमीटर से ज्यादा दूर होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!