Edited By Nitika,Updated: 04 Dec, 2020 04:49 PM

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आज सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई है।
पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आज सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई है।
देश के 2 अलग-अलग राज्यों में शुक्रवार सुबह लगभग 1 घंटे के अंतराल पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला भूकंप ओडिशा के मयूरभंज जिले में आया। इस झटके के 57 मिनट अगला भूकंप उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आया। हालांकि इन दोनों ही जगहों पर भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
वहीं इससे पहले भी उत्तराखंड में मंगलवार की सुबह भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हरिद्वार के पास सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई थी।