Edited By Harman Kaur,Updated: 27 Aug, 2023 02:54 PM

Saharanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.....
Saharanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में मल्हीपुर रोड पर स्थित पिंजौरा गांव की है। जहां रविवार सुबह आठ बजे किशन सैनी (24) नामक युवक कोर्ट रोड स्थित गुरु नानक डेयरी में काम करने जा रहा था। तभी घर से 500 मीटर की दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने उसकी छाती और सिर पर तमंचे से गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मांगलिक के मुताबिक, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही देहात कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं, मृतक के परिजनों ने घटना से क्षुब्ध होकर किशन के शव को सड़क के बीचों बीच रखकर जाम लगा दिया।

मांगलिक के अनुसार, परिजनों का कहना था कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है, फिर क्यों किशन की हत्या की गई। उन्होंने बताया कि जाम की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया। मांगलिक के मुताबिक, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों का कहना है कि सुबह पौने आठ बजे किसी ने किशन को आवाज देकर बाहर बुलाया। जिसके बाद वह डेयरी पर जाने की बात कहकर घर से निकल गया।