Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Nov, 2023 04:49 PM

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला स्थित खुर्जा कोतवाली की हवालत में सोनू उर्फ सोमदत्त की मौत के मामले में अपराध-शाखा अपराध जांच विभाग (CBCID) ने जांच में तत्कालीन निरीक्षक सहित आठ पुलिसकर्मियों...
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला स्थित खुर्जा कोतवाली की हवालत में सोनू उर्फ सोमदत्त की मौत के मामले में अपराध-शाखा अपराध जांच विभाग (CBCID) ने जांच में तत्कालीन निरीक्षक सहित आठ पुलिसकर्मियों को दोषी पाया है। राज्य प्रशासन ने सभी की गिरफ्तारी के लिए आज बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को पत्र भेजकर आदेशित किया है।
11 दिसंबर 2020 को हुई थी मौत
सीबीसीआईडी मेरठ क्षेत्र की पुलिस अधीक्षक अलका सिंह ने बताया कि खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव कनैनी निवासी सोनू नामक एक युवक को खुर्जा कोतवाली पुलिस ने गांव की ही एक युवती को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने के आरोप में दिसंबर 2020 में गिरफ्तार किया था तभी पुलिस हिरासत के दौरान हवालात में 11 दिसंबर 2020 को सोनू की मौत हो गई थी।

गिरफ्तारी के लिए भेजा पत्र
जिसमें खुर्जा कोतवाली निरीक्षक मिथलेश कुमार उपाध्याय सहित आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी तथा घटना को सीबीसीआईडी द्वारा जांच करवाने के लिए कहा था। सीबीसीआईडी की विवेचना में उस समय निरीक्षक समेत आठ पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज गई थी। एसपी अल्का सिंह ने बताया कि सभी की गिरफ्तारी के लिए शासन ने मंजूरी देने के बाद गिरफ्तारी के लिए बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार को पत्र भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः वारदात से दहला बिजनौर! डकैतों ने कारोबारी की पत्नी को बंधक बना किया गैंगरेप, घर से लूटा लाखों का माल
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर नगीना देहात इलाके में पांच हथियारबंद बदमाशों ने कारोबारी के घर में घुसकर कहर मचा दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने घर में अकेले पाकर कारोबारी की पत्नी को बंधक बनाया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके शरीर को सिगरेट से भी दागा। फिर बदमाशों ने घर में डकैती डाली। पीड़िता को बेहोशी की हालत में कमरे में बंद कर बदमाश फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।