Edited By Imran,Updated: 06 Apr, 2023 05:29 PM

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। उन पर दर्जनों मुकदमे अदालत में चल रहे हैं जबकि मुरादाबाद जिले में 2008 में सड़क जाम के मामले में उन को 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद...
रामपुर ( रवि शंकर ) : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। उन पर दर्जनों मुकदमे अदालत में चल रहे हैं जबकि मुरादाबाद जिले में 2008 में सड़क जाम के मामले में उन को 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधायकी भी जाती रही है। ताजा पुलिसिया कार्रवाई अब्दुल्लाह आजम खान के बेहद करीबी माने जाने वाले दो युवक अनवार और सालिम पर हुई है जिसमें उनको गैंगेस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
जुआ खेलते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद रामपुर पुलिस ने अनवार और सालिम पर एफ आई आर दर्ज की थी और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसमें वह जमानत पर हैं, लेकिन इस बीच कई मुकदमे और दर्ज हुए और पुलिस ने उन पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार ना होने पर उन पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। पिछले काफी दिनों से दोनों पुलिस की पकड़ से दूर थे इस बीच इनाम घोषित कर दिया गया था और अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि दो इनामी 25-25 हज़ार के यहां पकड़े गए हैं अनवार और सालिम एच एस के मुलजिम थे जो आज़म खान की जोहर यूनिवर्सिटी से मशीन खोदकर निकाली गई थी उसके ये राज़दार है एक पर 9 मुकदमे है और एक पर 6 मुकदमे है यह पहले आजम खान और अब्दुल्ला आज़म खान के साथ काम करते रहे हैं काम करने में बुराई नहीं है लेकिन दुर्भाग्य है यह उनके गलत काम में भी शरीक रहे इसलिए इन पर कार्रवाई की जा रही है जो इन्होंने अवैध संपत्ति कमाई है गैंगस्टर कृत्य करके उसको 14/1 में हम कुर्क करते हैं उसका वेरिफिकेशन चल रहा है जो भी इनकी चल अचल संपत्ति है उसे वेरीफाई करके इनके नाम की होनी चाहिए इनकी थोड़ी कमाई होना चाहिए इनके पिताजी की ना हो इस तरह से सब बिंदु पर बारीकी से जांच की जाएगी दोनों पर 25 25000 का इनाम घोषित था।