इलाहाबाद विवि के छात्रों पर यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर का नया गाना...भईया करें बाप के धन पर फैशन

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 24 Nov, 2020 03:30 PM

youbahar neha singh rathore s new song on students of allahabad university

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर का..बा गीत गाकर सुर्खियों में आई लोकगायिक और यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर का नया गाना लॉच हुआ है। जिसमें उन्होंने छात्रों को

प्रयागराजः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर का..बा गीत गाकर सुर्खियों में आई लोकगायिक और यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर का नया गाना लॉच हुआ है। जिसमें उन्होंने छात्रों को बाप के धन पर फैशन करने वाला बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने गाने में छात्रों को कट्टाबाज व बमबाज भी बताया है। इसका विरोध शुरू हो गया है।

बता दें कि नेहा के इस गाने पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय का अपमान करने का आरोप लगा है। नेहा ने नया गीत सोशल साइट पर अपलोड किया है। जिसमें मुख्य रूप से इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्र संस्कृति को निशाना बनाया गया है। इलाहाबाद के छात्रों को एडमिशन लेने की वजह सिर्फ चुनाव लड़ना ही गायिका की ओर से बताया। इलाहाबाद के छात्र-छात्राओं ने नेहा के इस गीत का विरोध करना शुरू कर दिया है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!