Edited By Purnima Singh,Updated: 29 Dec, 2024 07:22 PM
लखनऊ से गाली-गलौज और थप्पड़बाजी का ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां एक महिला ने कैब ड्राइवर को मामुली बात पर गाड़ी से बाहर खींचकर जमकर पीटा। इतना ही महिला ने कैब चालक के साथ अभद्रता भी की। वह इतने पर भी नहीं रुकी उसने टैक्सी...
Lucknow News : तहजीब के शहर लखनऊ से गाली-गलौज और थप्पड़बाजी का ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां एक महिला ने कैब ड्राइवर को मामुली बात पर गाड़ी से बाहर खींचकर जमकर पीटा। इतना ही महिला ने कैब चालक के साथ अभद्रता भी की। वह इतने पर भी नहीं रुकी उसने टैक्सी में बैठे पैसेंजर से भी अभद्रता करते हुए मारपीट की। हालांकि इस मामले में पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
सातवें आसमान पर चढ़ा महिला का पारा
पूरा मामला लखनऊ के आशियाना कोतवाली क्षेत्र में पकरी इलाके का है। शनिवार दोपहर जानकीपुरम निवासी ओला चालक सुनील शर्मा, मानस नगर निवासी सिद्धार्थ द्विवेदी व उनकी पत्नी को लेकर जनेश्वर मिश्र पार्क जा रहे थे। आशियाना में पकरी के पुल की सर्विस लेन पर उनकी कैब से एक स्कूटी टकरा गई। कैब ड्राइवर ने स्कूटी सवार किशोरी से विरोध जताया तो उसकी मां मंजू का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। मंजू ने सुनील शर्मा को एक के बाद एक करीब 20 थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं उन्होंने कैब में सवार दंपत्ति से भी हाथापाई की।
चालक ने पुलिस पर लगाया समझौते का आरोप
मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। जिसके बाद कैब चालक के साथी भी वहां पहुंच गए। मूलरूप से कानपुर के रहने वाले सुनील शर्मा का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के बजाए उन पर समझौता करने का दबाव डालना शुरू कर दिया। इससे नाराज पीड़ित के साथियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि कैब में बैठे दंपत्ति ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि महिला ने चालक को एक मिनट में करीब 20 थप्पड़ जड़े हैं। साथ ही महिला बीच-बचाव कर रहे लोगों से भी हाथापाई करती दिख रही है। वायरल वीडियो में महिला को कैब चालक को मां की गाली देते देखा जा सकता है।