Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Dec, 2024 02:26 AM
कांग्रेस नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि विधानसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गयी टिप्पणी महिलाओं को अपमान है।
Lucknow News: कांग्रेस नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि विधानसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गयी टिप्पणी महिलाओं को अपमान है। बता दें कि कांग्रेस नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना ने विधानसभा शीत सत्र के दूसरे दिन बिजली के निजीकरण का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा और इसे प्रदेशवासियों और उपभोक्ताओं के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश करार दिया, अनुपूरक बजट को मात्र दिखावा बताया, साथ में नेता सदन मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ द्वारा प्रियंका गांधी के बैग पर फिलिस्तीन लिखे को लेकर की गई टिप्पणी पर महिलाओं का अपमान बताया।
निजीकरण के बाद प्रदेश के लाखों युवाओं के अधिकारों को समाप्त किया जाएगा
आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण विषय है जो प्रदेश वासियों के घर घर से जुड़ा है,मैं मांग करती हूं कि जन जन से जुड़े इस विषय पर सदन में चर्चा हो, सरकार की मंशा लोगों की स्थाई नौकरियां को समाप्त करने और प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने की है जो लोक कल्याणकारी राज्य की मूल भावना के खिलाफ है। बिजली के निजीकरण से लोगों की सरकारी नौकरियां समाप्त होगी साथ में जो संविधान में आरक्षण का प्रावधान है उस आरक्षण को भी समाप्त करने की तैयारी है, निजीकरण के बाद प्रदेश के लाखों युवा जो नौकरियों पा सकते थे, और नौकरी मिलने से लाखों परिवार अपने भविष्य को सुरक्षित कर भयमुक्त जीवन जी सकते थे, उनके अधिकारों को समाप्त किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बिजली निजीकरण का मुद्दा प्रदेश के घर घर से जुड़ा है, प्रदेश के प्रत्येक उपभोक्ता मंहगी बिजली की मार पड़ेगी, जैसे अभी मुंबई में टाटा और अदाणी की बिजली दर 101 से 300 यूनिट तक 11 रुपए46 पैसे, 301 से 500 यूनिट तक 15.72 रुपए, 501 से अधिक पर 17.81 तक रूपए प्रति यूनिट में मिलती है, जो उत्तर प्रदेश के रेट से दोगुना है, यदि निजीकरण हुआ तो यही मंहगाई की मार उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं पर पड़ेगी, निजीकरण से कर्मचारियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों & उपभोक्ताओं में भी काफी इस बात को लेकर रोष एवं आक्रोश व्याप्त है।