खूबियों वाला बिल्ला : मिनटों में लोहे का दरवाजा खोल देता है यह स्‍मार्ट बिल्‍ला, सोशल मीडिया पर छा गया जैक का जलवा!

Edited By Imran,Updated: 21 Dec, 2024 04:12 PM

badge opens the gate of the house for the owner goes viral on social media

गाजियाबाद में एक परिवार के पास ऐसी बिल्ला है, जिसका हुनर देखकर हर एक कोई उसे पाने की चाहत कर सकता है। और हो भी क्यों ना, दरअसल बिल्ला घर के सदस्यों को और उनके कहने पर दरवाजा खोलने का काम जो जानता है। जी हां बिल्कुल ठीक सुना आपने, तस्वीरों में आप देख...

Ghaziabad : गाजियाबाद में एक परिवार के पास ऐसी बिल्ला है, जिसका हुनर देखकर हर एक कोई उसे पाने की चाहत कर सकता है। और हो भी क्यों ना, दरअसल बिल्ला घर के सदस्यों को और उनके कहने पर दरवाजा खोलने का काम जो जानता है। जी हां बिल्कुल ठीक सुना आपने, तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरीके से दिखाई दे रहा बिल्ला दरवाजे को खोलता हुआ नजर आ रहा है। 

PunjabKesari

दरअसल इंदिरापुरम के रहने वाले बिट्टू और शबाना को बिल्ला पालने का शौक था। जिसके चलते वह इस बच्चे को अपने घर लेकर आए और इसे जैक नाम दिया। दरअसल यह जैक नाम का बिल्ला बेहद समझदार है और दंपत्ति का बहुत कहना मानता है। दंपत्ति के पास जैक नाम का यह बिल्ला पिछले 2 सालों से उनके घर में है। एक रात जब वह किसी समारोह से घर वापस आ रहे थे तब उनका बेटा रात हो जाने की वजह से सो गया था। जिसके कारण वह दरवाजा खटखटाने पर नहीं उठा तो जैक ने दरवाजा खोलकर उन्हें आने दिया। यह देखकर दंपति भी हैरान थे। 

दंपत्ति को मिल रहे बिल्ले को खरीदने-पालने के प्रस्ताव
बिल्ले द्वारा ऐसा बार-बार किए जाने पर उन्होंने इसका वीडियो बनाया, जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं वीडियो में किस तरीके से बिल्ला दरवाजा खोलता हुआ नजर आ रहा है। अब सोशल मीडिया पर बिल्ले को खरीदने और पालने के प्रस्ताव भी दंपत्ति के पास आने लगे हैं। 

PunjabKesari

बिट्टू चौहान ने बताया पिछले दो सालों से यह बिल्ला उनके घर में है और परिवार के सदस्य की तरह रह रहा है। जब उनकी बेटी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला तब से लोग उन्हें लाखों रुपए कीमत चुका कर बिल्ले को खरीदने का प्रस्ताव भेज रहे हैं। वह कुछ दिनों के बिल्ली के बच्चे को बुलंदशहर से अपने घर लाए थे, तब से इसे अपने परिवार के सदस्य की तरह ही पाल रहे हैं। उनके घर में कई बिल्लियां हैं जिनमें से वह कुछ बच्चों को अपने परिचितों को गिफ्ट भी कर चुके हैं ।

मालिक का कहना मानता है जैक 
वहीं शबाना चौहान ने बताया कि वह छोटे से बिल्ले के बच्चे को लेकर आए थे। अब यह 2 साल पूरा होकर 3 साल का होने जा रहा है। बिल्ला जैक शबाना से काफी प्यार करता है और उनका कहना भी मानता है। शबाना जब कभी बाहर चली जाती हैं तो बिल्ला काफी परेशान हो जाता है। बिल्ला बिल्कुल उनके पारिवारिक सदस्य जैसा बन चुका है। सोशल मीडिया पर इस बिल्ले का दरवाजा खोलने का वीडियो वायरल है। इसके बाद लोग इसके हुनर की तारीफ कर रहे हैं। बरहाल बिल्ले के साथ-साथ दंपत्ति को मिल रहे प्रेम से वह काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!