Edited By Pooja Gill,Updated: 23 Dec, 2024 10:27 AM
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में स्थानीय पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार तड़के मुठभेड़ के बाद उन तीन अपराधियों को पकड़ लिया है जो गुरुदासपुर (पंजाब) में पुलिस चौकी पर बम फेंकने की घटना में संलिप्त थे...
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में स्थानीय पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार तड़के मुठभेड़ के बाद उन तीन अपराधियों को पकड़ लिया है जो गुरुदासपुर (पंजाब) में पुलिस चौकी पर बम फेंकने की घटना में संलिप्त थे। तीनों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए है। अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई है। मारे गए आतंकियों के पास से दो AK-47 राइफल और दो पिस्टल बरामद की गई हैं।
मुठभेड़ में आरोपियों को लगी गोली
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने पीलीभीत पुलिस के हवाले से बताया कि पंजाब के गुरदासपुर में ग्रेनेड/बम फेंकने की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों के साथ जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की थाना पूरनपुर (पीलीभीत) क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई और इस दौरान पुलिस की गोली लगने से तीनों अपराधी मारे गए।
ग्रेनेड हमलों में शामिल थे आतंकी
पुलिस ने बताया कि ''यह आतंकी मॉड्यूल पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल थे। गिरफ्तार किए गए मॉड्यूल के तीन सदस्य गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे। मुठभेड़ में घायल हुए व्यक्तियों को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी पूरनपुर ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए जांच जारी है।'' पंजाब पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। जब उनकी लोकेशन पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में मिली तो पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस से मदद मांगी।