Basti News: पत्नी की दूसरे व्यक्ति से नजदीकी... नाराज पति ने कुल्हाड़ी उठाई और काट दिया गला

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Mar, 2025 06:12 PM

wife s closeness with another man  angry husband slit her throat

बस्ती जनपद में एक सनसनी खेज खबर सामने आई है। जहां पति ने पत्नी की फावड़े से गला काट कर निर्मम हत्या कर दिया और मौक से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Basti News, (विवेख श्रीवास्तव): बस्ती जनपद में एक सनसनी खेज खबर सामने आई है। जहां पति ने पत्नी की फावड़े से गला काट कर निर्मम हत्या कर दिया और मौक से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
PunjabKesari
पूरा मामला बस्ती जनपद के लालगंज थाना भागवत पट्टी गांव का है। जहां दिनदहाड़े महिला की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गयी है। बताया जा रहा है जितेंद्र और माया की शादी 10 वर्ष पहले हुई थी इनके दो बच्चे 7 वर्ष 5 वर्ष के है। हत्या का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। पति पत्नी की आपस में हमेशा वाद विवाद होत रहता है। कुछ दिन पहले पत्नी के व्यवहार से आजीज आकर जितेंद्र आत्महत्या की कोशिश भी कर चुका है। गांव और परिजनों के सुलह समझौता करने पर यह मामला कुछ दिनों के लिए टल गया लेकिन दोनों में आये दिन झगड़ा होता रहता है।
PunjabKesari
पत्नी के दूसरे व्यक्ति के नजदीकी से पति जितेंद्र नाराज रहता था। पत्नी का आरोप था पति हमेशा शक की नजर से देखता है इसी कारण से हमेशा घर में कलह बना रहता था। दोनों में मारपीट होता रहता है इसी बात को लेकर बुधवार को भी विवाद हुआ जिसमें पति आक्रोशित होकर पति के गले पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे घटना स्थल पत्नी की मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मौके पर फॉरेन्सिक टीम पहुच गहन जांच पड़ताल सबूत को इकठ्ठा कर रही है।
PunjabKesari
वहीं इस सम्बंध में एडिशनल एस पी ओपी सिंह ने बताना की मुक़दमा दर्ज कर विधिक करवाई की जा रही है और फरार पति जितेंद्र के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर गयी है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!