जो आज़म ख़ान के साथ हो रहा है वो किसी के साथ भी हो सकता है: अखिलेश

Edited By Ramkesh,Updated: 16 Sep, 2023 12:18 PM

what is happening to azam khan can happen to anyone akhilesh

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान के रामपुर स्थित आवास पर आयकर विभाग की करीब 60 घंटे तक चली छापेमारी की कार्रवाई शुक्रवार को समाप्त हो गई। इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान के रामपुर स्थित आवास पर आयकर विभाग की करीब 60 घंटे तक चली छापेमारी की कार्रवाई शुक्रवार को समाप्त हो गई। इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि आज तीन दिन बाद जाकर आज़म ख़ान साहब के यहां छापे ख़त्म हुए या कहिए ज़ुल्म की दास्तां की एक और कहानी।अवाम को समझ आ रहा है, जो उनके साथ हो रहा है वो किसी के साथ भी हो सकता है। जो हुक्मरान ये सोच रहे हैं कि ज़ुल्म से वो जीत जाएंगे तो उन्हें ये भी समझ लेना चाहिए कि हिंदुस्तान वो नायाब देश है जो दुश्मन के साथ भी नाइंसाफ़ी बर्दाश्त नहीं करता और वक़्त आने पर सच का ही साथ देता है। हर धर्म-मजहब से ऊपर उठकर सच्चे मनवालों की एकता और अमन की ताक़त ही आख़िर में जीतती रही है… और आगे भी जीतती रहेगी। वक़्त नहीं लगता वक़्त के बदल जाने में… तख़्त के पलट जाने में!

 800 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी की आशंका
 बता दें कि आयकर विभाग ने तीन दिन तक समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 800 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का संदेह जताया है। आयकर अधिकारी, सुरक्षा बलों के साथ बुधवार सुबह सात बजे आजम खान के जेल रोड स्थित आवास में दाखिल हुए और शुक्रवार शाम सात बजे तक छापेमारी की। शुक्रवार शाम करीब सात बजे आयकर अधिकारियों के उनके आवास से जाने के बाद आजम खान ने कहा, ‘‘यह आयकर विभाग की छापेमारी थी और वे लोग यहां तीन दिन तक रहे, उन्होंने तलाशी ली और सवाल पूछे।'' खान ने इससे आगे सवालों का पत्रकारों को जवाब देने से इनकार कर दिया।

आयकर विभाग ने 30 से अधिक स्थानों पर की छापेमारी
आयकर विभाग ने खान और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत बुधवार (13 सितंबर) को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की।  विभाग ने पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के कुछ परिसरों के अलावा उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ में छापेमारी की है। यह कार्रवाई खान और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ ट्रस्ट संगठनों से संबंधित है। गाजियाबाद में आयकर विभाग ने बुधवार को राजनगर कॉलोनी स्थित एक आवास पर छापा मारा। यह घर एकता कौशिक का है, जो खान परिवार की करीबी मानी जाती हैं। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की यह जांच खान और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ न्यासों से संबंधित है।

‘केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग' कर रही भाजपा: सपा
अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए खान की अध्यक्षता वाले मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के अलावा लोक निर्माण विभाग और जिला पंचायत कार्यालय में भी जांच की। उन्होंने बताया कि सरकारी खर्चे की फाइलों की जांच की जा रही है क्योंकि खान द्वारा 800 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी करने का संदेह है। छापों पर समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और खान को समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर ‘तानाशाह' रवैया अपनाने और ‘केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग' करने का आरोप लगाया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!