Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Mar, 2025 03:41 PM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। इसी बीच आज अचानक मौसम में बदलाव आ गया और राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में काले बादल छा गए...
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। इसी बीच आज अचानक मौसम में बदलाव आ गया और राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में काले बादल छा गए। (aaj ka mausam) धूल भरी आंधी-तूफान चलने लगा और इसके बाद बारिश होने लगी। बारिश और तेज हवाओं की वजह से मौसम सुहावना हो गया। तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिल गई।
बारिश से हुआ मौसम सुहावना
बता दें कि यूपी में आज अचानक मौसम बदल गया। आसमान में घने बादल छाने के साथ ही गरज-चमक के बीच हल्की बारिश भी हुई। बारिश से पहले धूल भरी आंधी चली। तेज हवाओं ने उमस से परेशान लोगों को ठंडी फिजाओं का अहसास कराया। राजधानी में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। दोपहर होते-होते यहां बारिश शुरू हो गई। राजधानी लखनऊ के साथ-साथ मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत और बुलंदशहर समेत कई इलाकों में भी बारिश देखने को मिली है।
कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार से राज्य में मौसम दोबारा सामान्य हो जाएगा और अगले 2-3 दिनों में तापमान में क्रमिक वृद्धि होने लगेगी। आने वाले दिनों में फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। अगले सप्ताह से गर्मी अपने तेवर दिखाने शुरू कर देगी।