'2027 में इनको एहसास करा देंगे...' मिल्कीपुर में हार पर सपा सांसद अफजाल अंसारी का बड़ा बयान

Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Feb, 2025 03:16 PM

we will make them realise this in 2027   sp mp afzal ansari s

सपा सांसद अफजाल अंसारी ने दिल्ली और मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत  पर तंज कसते हुए कहा कि पीडीए का जो फार्मूला है, वही समाजवाद की असली परिभाषा है। अखिलेश जी ने जो फार्मूला दिया है, उससे सरकार की नींद हराम हो गयी है। अंसारी ने कहाकि जिसे जाति का नेता...

Ghazipur News, (मो०आरिफ): सपा सांसद अफजाल अंसारी ने दिल्ली और मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत  पर तंज कसते हुए कहा कि पीडीए का जो फार्मूला है, वही समाजवाद की असली परिभाषा है। अखिलेश जी ने जो फार्मूला दिया है, उससे सरकार की नींद हराम हो गयी है। अंसारी ने कहाकि जिसे जाति का नेता कहा जाता था, आज उसे बीजेपी अपनी सरकार में मंत्री बना रही है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने पीडीए के आगे समर्पण कर दिया है। बीजेपी ने यूपी में विधानसभा उपचुनाव में सारी सीटे पीडीए के लोगों को दी। उन्होंने इस दौरान भारत के विश्वगुरु कहने पर भी जमकर कटाक्ष किया। कहा कि ‘इनको विश्व गुरु नहीं, ब्रह्मांड गुरू कहिए’।
PunjabKesari
'बंटोगे तो कटोगे' पर विपक्ष के नेताओं को बड़ी नसीहत
अफजाल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी पीडीए के लोगों का वोट लेना चाह रही है, लेकिन गद्दी नहीं देना चाहती। बीजेपी दिल्ली और यूपी की गद्दी पर उन्हें क्यों नही बैठा रही। दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव नतीजों पर बोलते हुए अफजाल अंसारी ने कहाकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक फार्मूला दिया था बंटोगे तो कटोगे। उन्होंने दूसरे परिवेश में ये नारा दिया था। लेकिन विपक्षी दलों के बड़े नेता उस नारे को चरितार्थ कर ले तो उससे भला होगा।
PunjabKesari
अधिकारी और कर्मचारी पार्टी के कार्यकर्ता बनकर चुनाव संपन्न कर रहे
सांसद अफजाल अंसारी ने कहाकि मैं कह रहा हूँ कि अगर बंटोगे तो पिटोगे। अफजाल ने कहाकि अगर मिलकर चुनाव लड़े होते तो आज हरियाणा में कांग्रेस और दिल्ली में केजरीवाल की सरकार होती। निर्वाचन आयोग को सफेद कपड़ा भेजने के अखिलेश के बयान पर अंसारी ने कहाकि हम लोग समझते है चुनाव आयोग मृत समान हो गया है। सपा सांसद ने कहा कि अगर सभी मिलकर चुनाव लड़े होते हरियाणा दिल्ली का चुनाव जीते होते। यदि चुनाव आयोग ने बेईमानी नहीं किया होता तो महाराष्ट्र में 5 महीने में 40 लाख वोट बढ़ाया गया था। सरकारी अधिकारी और कर्मचारी पार्टी के कार्यकर्ता बनकर चुनाव संपन्न कर रहे हैं लेकिन इस रिजल्ट से हम सबक लेंगे और आने वाले 2027 को बड़ी चुनौती मानते हुए इनको एहसास करा देंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!