हम मिट्टी में मिल गए... फिर फूट-फूटकर रोया अतीक, बोला- असद की अम्मी से मिलवा दो

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 14 Apr, 2023 01:38 PM

we got mixed in the soil  then atiq wept bitterly said

बेटे असद की मौत का अतीक अहमद को गहरा सदमा लगा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक उसने पुलिस कस्टडी में अधिकारीयों से कहा कि वह और उसका परिवार मिट्टी में मिल गया है। सब उसी की गलती है। कोई असद की...

प्रयागराज: बेटे असद की मौत का अतीक अहमद को गहरा सदमा लगा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक उसने पुलिस कस्टडी में अधिकारीयों से कहा कि वह और उसका परिवार मिट्टी में मिल गया है। सब उसी की गलती है। कोई असद की अम्मी (पत्नी शाइस्ता परवीन) से मिलवा दो। कस्टडी में पूछताछ के दौरान अतीक फिर रोने लगा। उसने कहा, ” हम मिट्टी में मिल गए, सब मेरी गलती है… असद की कोई गलती नहीं थी।
PunjabKesari
अतीक ने कहा कि जवान बेटों और भाइयों की कोई ज़िम्मेदारी नहीं ले सकता। दुनिया का सबसे बड़ा गम बुजुर्ग पिता के कंधों पर जवान बेटे का शव होता है। अतीक़ ने कहा कि असद नहीं रहा। असद की अम्मी से हमें मिलवा दो। वहीं अब फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के कोर्ट में समर्पण की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में प्रयागराज का पड़ोसी जनपद होने के नाते कौशांबी पुलिस भी हाईअलर्ट नजर आ रही है।
PunjabKesari
प्रयागराज का पड़ोसी जनपद कौशांबी होने के कारण यहां भी अतीक के अधिकांश रिश्तेदार व करीबी हैं। वहीं, चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया है कि संभवत: बेटे असद के आखिरी दर्शन के लिए मां शाइस्ता परवीन कोर्ट में समर्पण कर सकती है। ऐसे में पुलिस हाई अलर्ट है। यही नहीं कैमरों को भी मोबाइल के जीपीएस सिस्टम से जोड़ा जाएगा और जरा भी संदिग्ध गतिविधि होने पर पुलिस कर्मी अलर्ट हो जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!