Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Aug, 2023 09:34 PM
जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को चित्रकूट की रगौली जेल से रिहा कर दिया गया है. निकहत छह महीने से जेल में बंद थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहाई हुई है. निकहत पर आरोप है कि वो गैर कानूनी...
निकहत अंसारी जेल से हुई रिहा
निकहत अंसारी को रिसीव करने पहुंचे वकील और उनके परिजन
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकहत अंसारी को जेल से किया गया रिहा
11 फरवरी को निकहत अंसारी और ड्राइवर को पुलिस ने भेजा था जेल
6 महीने बाद निकहत अंसारी की जेल से हुई रिहाई
निकहत परिजनों के साथ प्रयागराज के लिए हुए रवाना
जेल से बाहर निकलकर निकहत अंसारी ने बेटे को कलेजे से लगाया
पुलिस ने मीडिया की मौजूदगी पर लगाया पहरा