Edited By Mamta Yadav,Updated: 11 Mar, 2023 10:18 PM
जब से चाचा शिवपाल सिंह यादव की समाजवादी पार्टी में वापसी हुई है तब से ही वो सरकार पर जनता के बीच जाकर तीखे हमले बोलते हुए नजर आ रहे हैं...इस दौरान को सरकार पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं...ऐसा ही कुछ देखा गया इटावा में, जहां शिवपाल...
इटावा: जब से चाचा शिवपाल सिंह यादव की समाजवादी पार्टी में वापसी हुई है तब से ही वो सरकार पर जनता के बीच जाकर तीखे हमले बोलते हुए नजर आ रहे हैं...इस दौरान को सरकार पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं...ऐसा ही कुछ देखा गया इटावा में, जहां शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला...उन्होंने कहा कि योगी सरकार के अधिकारी भ्रष्टाचारी हैं...वहीं चाचा शिवपाल यादव का कहना है कि बीजेपी राज में इतना भ्रष्टाचार फैला है कि किसी भी कार्यालय में रिश्वत के बिना कोई कार्रवाई नहीं होती है...
वहीं बिजली और किसानों की समस्या का मुद्दा उठाते हुए शिवपाल यादव भाजपा पर हमलावर होते हुए नजर आए...उन्होंने आलू, छोटे व्यापारियों का मुद्दा, मध्यम वर्ग की परेशानियों का भी जिक्र किया...दरअसल, अभी हाल फिलहाल में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा था...वहीं अब इसी मुद्दे पर शिवपाल यादव ने सरकार को लपेटे में ले लिया...जिसके बाद अब देखना होगा की बीजेपी पर शिवपाल के इस वार का क्या पलटवार आता है...