Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Mar, 2023 10:09 PM
ये हैरान कर देने वाली तस्वीरे जिला गाजियाबाद की हैं...जहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला की चेन लूट ली और मौके से भाग निकले...हालांकि बदमाशों की काली करतूत मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई...
गाजियाबाद: ये हैरान कर देने वाली तस्वीरे जिला गाजियाबाद की हैं...जहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला की चेन लूट ली और मौके से भाग निकले...हालांकि बदमाशों की काली करतूत मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई...
ये सनसनीखेज घटना इंद्रपुरी चौकी के पास की है...घटना के बाद वायरल हो रही सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि महिला से कुछ कदम की दूरी पर बाइक आकर रुकती है....बाइक पर पीछे बैठा युवक उतरकर महिला के पास जाता है और उसके गले पर झप्पटा मारता है और चेन खींचने का प्रयास करता है....पहली बार में वह असफल हो जाता है और महिला गिर पड़ती है...तभी मौका पाकर दूसरी बार में बदमाश चेन खींच लेता और बाइक पर बैठकर अपने साथी के साथ फरार हो जाता है...
सिर्फ 7 सेकेंड में पूरी वारदात को अंजाम दिया गया...वहीं सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है… फिलहाल पुलिस जल्द ही दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन दे रही है..लेकिन दिनदहाड़े हुई इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं...