'महाकुंभ भगदड़ के बाद लाशों को नदी में...', जया बच्चन के बयान पर भड़की VHP, कहा - उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए

Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Feb, 2025 01:23 PM

vhp angry over jaya bachchan s statement

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सपा नेता और राज्यसभा सांसद जया बच्चन के गंगा में शव बहा देने वाले बयान पर नाराजगी जताते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने जया बच्चन के इस बयान को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए...

लखनऊ : विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सपा नेता और राज्यसभा सांसद जया बच्चन के गंगा में शव बहा देने वाले बयान पर नाराजगी जताते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने जया बच्चन के इस बयान को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए कहा कि एक उच्च पद पर बैठी सांसद द्वारा दिया गया ऐसा बयान देश में अस्थिरता पैदा कर सकता है। शरद शर्मा ने आगे कहा, 'जया बच्चन ने झूठा और भ्रामक बयान देकर सनसनी फैलाने की कोशिश की है। उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।'

महाकुंभ आस्था और भक्ति की रीढ़ है - वीएचपी 
संसद के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान जया बच्चन ने कथित तौर पर कहा था कि 'हजारों श्रद्धालुओं के शव प्रयागराज में गंगा में बहा दिए गए।' जया बच्चन के इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद के नेता शरद शर्मा ने कहा, 'महाकुंभ आस्था और भक्ति की रीढ़ है, जहां धर्म, कर्म और मोक्ष की प्राप्ति होती है। करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएं इससे जुड़ी हुई हैं।' विश्व हिंदू परिषद ने जया बच्चन से माफी की मांग की है। अगर वह ऐसा नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। 

जया बच्चन ने क्या कहा था?
महाकुंभ भगदड़ को लेकर राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सोमवार (3 फरवरी) को संसद भवन परिसर में दावा करते हुए कहा, 'वहां (महाकुंभ में) भगदड़ के बाद नदी में शव फेंके गए और इससे पानी प्रदूषित हुआ। सबसे ज्यादा दूषित पानी इस वक्त कहां है, कुंभ में ही है। उसके लिए कोई सफाई नहीं दे रहा है।' सपा सांसद ने आगे कहा, 'शव पानी में डाल दिए गए, उससे पानी प्रदूषित हुआ। यही पानी लोगों तक पहुंच रहा है। इस मामले से पूरा ध्यान हटाया जा रहा है। शवों के पोस्टमार्टम की बात ही नहीं हुई, उन्हें सीधे पानी में फेंक दिया गया और ये लोग (बीजेपी) जलशक्ति के ऊपर भाषण दे रहे हैं।' 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!