वाराणसी हत्याकांड: पूरे परिवार को लगी थी 2-2 गोली, तीसरा फिंगरप्रिंट भी मिला...हत्या में 2 नए किरदार भी मिले

Edited By Imran,Updated: 06 Nov, 2024 12:21 PM

varanasi massacre entire family shot with two bullets each

यूपी के वाराणसी जिले में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या होना और फिर जिस पति पर आरोप लग रहा है उसका आत्महत्या करना। अब यह मामला कुछ उलझने लगा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट और छानबीन करने के बाद अभी तक यह मालूम हुआ है कि इस घटना में राजेंद्र के परिवार से  2...

वाराणसी: यूपी के वाराणसी जिले में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या होना और फिर जिस पति पर आरोप लग रहा है उसका आत्महत्या करना। अब यह मामला कुछ उलझने लगा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट और छानबीन करने के बाद अभी तक यह मालूम हुआ है कि इस घटना में राजेंद्र के परिवार से  2 और किरदार हैं जो इसमें शामिल थे। 

बताया जा रहा है कि जिस रात हत्या हुई थी उस रात (सोमवार) जुगनू और विक्की को देखा गया था। वह घर के पास ही मौजूद थे। दोनों राजेंद्र के भतीजे और कृष्णा गुप्ता के बेटे हैं। कृष्ण का मर्डर राजेंद्र गुप्ता ने 27 साल पहले किया था।  पुलिस की जांच 4 मर्डर और राजेंद्र के सुसाइड से यू-टर्न लेकर 5 मर्डर तक पहुंच रही है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या 27 साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड का बदला राजेंद्र और उसके परिवार को खत्म करके लिया गया है?

2 शादियां की, दोनों से करता रहा झगड़ा
फिलहाल 4 हत्या का आरोपी राजेंद्र ने 2 विवाह किया था। मिली जानकारी के अनुसार, उसकी  पहली शादी 1995 में हो गई थी। उनसे 1 लड़का हुआ। आलम यह रहा कि उस पत्नी के साथ रिश्ता ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया और  2 साल में ही राजेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया। इसके बाद वह मर्डर केस में फंसा और 6 साल के लिए जेल चला गया। 2003 में जब राजेंद्र जेल से बाहर आया, तो उसका नीतू से अफेयर हो गया। पहली पत्नी से एक लड़का था, जो अब साथ नहीं रहता। दूसरी पत्नी से 3 बच्चे हुए। 2 लड़के और एक लड़की। बड़ा बेटा नवनेंद्र (20) और छोटा सुबेंद्र (15) था। बेटी गौरांगी (16) मंझली थी। नवनेंद्र बेंगलुरु में मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर था। सुबेंद्र और गौरांगी DPS में पढ़ते थे।

जानिए पूरा मामला
यूपी के वाराणसी में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल, पति ने ही पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी राजेंद्र गुप्ता मौके से फरार हो गया था।  मंगलवार दोपहर हत्या की जानकारी किराएदारों को हुई। तब पुलिस को सूचना दी गई। मंगलवार को ही पुलिस को आरोपी की लाश मिल गई थी, परिवार को खत्म कर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।  

पूरा मामला जिले के घटना भेलूपुर थाना के भदैनी क्षेत्र का है। यहां पर अपने  पत्नी और बच्चों को मारने वाला आरोपी पहले भी  गार्ड और अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर चुका था। देर रात राजेंद्र ने पत्नी नीतू गुप्ता (45), बेटे नवनेंद्र गुप्ता (25), सुबेंद्र गुप्ता (15) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16) को गोली मारी। राजेंद्र के मकान में करीब 20 किराएदार रहते हैं। लेकिन, किसी को इसकी भनक तक न लगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!