UP TET Paper Leak Case: वरुण गांधी ने सरकार से पूछा- राजनैतिक रसूखदारों पर कार्रवाई कब होगी?

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 29 Nov, 2021 02:04 PM

up tet paper leak varun gandhi asked the question to the government

पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने यूपी टीईटी पेपर लीक मामले को लेकर अपने ही पार्टी की सरकार पर सवाल खड़ा करते नजर आए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि  “UPTET परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।

लखनऊ: पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने यूपी टीईटी पेपर लीक मामले को लेकर अपने ही पार्टी की सरकार पर सवाल खड़ा करते नजर आए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि  “UPTET परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा, उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार। क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूख दार है, इनपर कार्यवाही कब होगी"?
PunjabKesari
गौरतलब है कि प्रयागराज में पेपर लीक होने पर रविवार सुबह यूपीटीईटी परीक्षा निरस्त कर दी गयी थी। इस मामले पर गंभीर रूख अपनाते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों की जल्द धरपकड़ और सख्त कारर्वाई किये जाने के निर्देश दिये थे। उधर समाजवादी पार्टी (सपा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने घटना की भर्त्सना करते हुये इसे सरकार की विफलता करार दिया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!