Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 29 Nov, 2021 02:04 PM

पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने यूपी टीईटी पेपर लीक मामले को लेकर अपने ही पार्टी की सरकार पर सवाल खड़ा करते नजर आए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “UPTET परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।
लखनऊ: पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने यूपी टीईटी पेपर लीक मामले को लेकर अपने ही पार्टी की सरकार पर सवाल खड़ा करते नजर आए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “UPTET परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा, उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार। क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूख दार है, इनपर कार्यवाही कब होगी"?

गौरतलब है कि प्रयागराज में पेपर लीक होने पर रविवार सुबह यूपीटीईटी परीक्षा निरस्त कर दी गयी थी। इस मामले पर गंभीर रूख अपनाते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों की जल्द धरपकड़ और सख्त कारर्वाई किये जाने के निर्देश दिये थे। उधर समाजवादी पार्टी (सपा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने घटना की भर्त्सना करते हुये इसे सरकार की विफलता करार दिया था।