5 वर्ष से लिव इन रिलेशन में रह रहे जोड़े की UP पुलिस ने कराई शादी

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 21 Nov, 2020 06:15 PM

up police got married for 5 years living in live relation

उत्तर प्रदेश की बहराइच पुलिस की नारी शक्ति टीम ने यहां पांच साल से शादी किए बगैर साथ रह रहे एक जोड़े और उसके परिवार की काउंसलिंग के बाद उनका...

बहराइच: उत्तर प्रदेश की बहराइच पुलिस की नारी शक्ति टीम ने यहां पांच साल से शादी किए बगैर साथ रह रहे एक जोड़े और उसके परिवार की काउंसलिंग के बाद उनका निकाह कराने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने शनिवार को बताया कि 19 नवंबर को शिकायत मिली थी कि थाना सुजौली अंतर्गत बर्दिया निवासी रूही और बिछिया निवासी तनवीर अंसारी विगत पांच वर्षों से शादी किए बगैर साथ रह रहे हैं।

शिकायत में बताया गया कि रूही जब तनवीर से शादी की बात करती थी तो तनवीर शादी करने से मना कर देता है। एसपी ने बताया कि जांच में मालूम हुआ कि तनवीर को शादी पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उसके घर वाले शादी के खिलाफ हैं। इसके बाद नारी शक्ति टीम ने रूही, तनवीर एवं दोनों के परिवार वालों को थाने बुलाकर उनकी काउं‍सिलिंग की। तनवीर के परिजन भी काफी समझाने पर राजी हो गये। उन्‍होंने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से फैसला हुआ कि रूही एवं तनवीर अब से निकाह करके साथ रहेंगे और दोनो परिवारों एवं अन्य लोगों की मौजूदगी में शुक्रवार को स्थानीय मस्जिद में रूही और तनवीर का निकाह कराया गया।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!