Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 21 Nov, 2020 06:15 PM

उत्तर प्रदेश की बहराइच पुलिस की नारी शक्ति टीम ने यहां पांच साल से शादी किए बगैर साथ रह रहे एक जोड़े और उसके परिवार की काउंसलिंग के बाद उनका...
बहराइच: उत्तर प्रदेश की बहराइच पुलिस की नारी शक्ति टीम ने यहां पांच साल से शादी किए बगैर साथ रह रहे एक जोड़े और उसके परिवार की काउंसलिंग के बाद उनका निकाह कराने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने शनिवार को बताया कि 19 नवंबर को शिकायत मिली थी कि थाना सुजौली अंतर्गत बर्दिया निवासी रूही और बिछिया निवासी तनवीर अंसारी विगत पांच वर्षों से शादी किए बगैर साथ रह रहे हैं।
शिकायत में बताया गया कि रूही जब तनवीर से शादी की बात करती थी तो तनवीर शादी करने से मना कर देता है। एसपी ने बताया कि जांच में मालूम हुआ कि तनवीर को शादी पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उसके घर वाले शादी के खिलाफ हैं। इसके बाद नारी शक्ति टीम ने रूही, तनवीर एवं दोनों के परिवार वालों को थाने बुलाकर उनकी काउंसिलिंग की। तनवीर के परिजन भी काफी समझाने पर राजी हो गये। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से फैसला हुआ कि रूही एवं तनवीर अब से निकाह करके साथ रहेंगे और दोनो परिवारों एवं अन्य लोगों की मौजूदगी में शुक्रवार को स्थानीय मस्जिद में रूही और तनवीर का निकाह कराया गया।