UP News: सपा सदस्यों ने काले लिबास में किया विधानसभा में प्रदर्शन, धान खरीद में कोताही और डेंगू बीमारी के प्रति उदासीनता बरते जाने का लगाया आरोप

Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Nov, 2023 10:39 PM

up news sp members demonstrated in the assembly in black clothes

उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने बुधवार को धान खरीद में कोताही और डेंगू बीमारी के प्रति उदासीनता बरते जाने का आरोप लगाते हुये प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने बुधवार को धान खरीद में कोताही और डेंगू बीमारी के प्रति उदासीनता बरते जाने का आरोप लगाते हुये प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडे ने आरोप लगाया कि सरकार धान खरीद के प्रति उदासीनता बरत रही है जबकि प्रदेश में डेंगू के प्रकोप के प्रति सरकार लापरवाह है। सदन में अधिकांश सपा सदस्य काले कपड़े पहन कर आये थे और उन्होने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आसन के सामने काले बैनर लहराये और सरकार विरोधी नारेबाजी की।
PunjabKesari
महाना ने सदस्यों से अपनी जगह पर बैठने की अपील की और आश्वस्त किया कि उनकी बात को सदन में सुना जायेगा जिसके बाद सदस्य अपनी अपनी जगह पर जाकर बैठ गए। सदन में अधिकांश सपा सदस्य काले कपड़े पहन कर आये थे और उन्होने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आसन के सामने काले बैनर लहराये और सरकार विरोधी नारेबाजी की। महाना ने सदस्यों से अपनी जगह पर बैठने की अपील की और आश्वस्त किया कि उनकी बात को सदन में सुना जायेगा जिसके बाद सदस्य अपनी अपनी जगह पर जाकर बैठ गए।
PunjabKesari
गौरतलब है कि योगी सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की तरफ से सदन में 28 हजार 760 करोड़ 67 लाख रुपये का बजट प्रस्तुत किया गया। सदन में अनुपूरक बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वित्तीय वर्ष 23-24 में प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार 28,760.67 करोड़ है। इसमें राजस्व लेखे का व्यय 1946.39 करोड़ रुपये है। पूंजी लेखे का व्यय 9,714 करोड़ रुपये है। प्रस्तावित अनुपूरक मांग मे नई मांग की कुल धनराशि 7,421.21 करोड़ रुपए के प्रस्ताव सम्मिलित हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!