Edited By Pooja Gill,Updated: 27 Dec, 2024 03:03 PM
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार नए साल पर आईपीएस अफसरों को तोहफा देने जा रही है। दरअसल, 70 साल से अधिक आईपीएस अफसरों को प्रमोशन मिलेगा। इसे लेकर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति...
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार नए साल पर आईपीएस अफसरों को तोहफा देने जा रही है। दरअसल, 70 साल से अधिक आईपीएस अफसरों को प्रमोशन मिलेगा। इसे लेकर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में कई नामों पर चर्चा हुई। 1992 बैच के आईपीएस एडीजी से डीजी बनेंगे।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि नए साल पर 70 से अधिक आईपीएस अफसरों को प्रमोट किया जाएगा। डीजी सीबीसीआईडी के पद पर तैनात एसएन साबत के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें डीजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। 1992 बैच के आईपीएस एडीजी से डीजी बनेंगे। एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा डीजी बनेंगे। 8 एडीजी डीजी पद पर प्रमोट हो जाएंगे। यूपी के तीन आईपीएस अफसर आईजी से एडीजी बनेंगे। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का भी प्रमोशन होगा। लखनऊ आईजी प्रशांत कुमार और एटीएस चीफ नीलाभजा चौधरी एडीजी बनेंगे।
इन अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन
2007 बैच के आईपीएस अफसर आईजी के पद पर प्रमोट होंगे। डीआईजी अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, विनोद कुमार, रविशंकर छवि, भारती सिंह, राकेश प्रताप सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, योगेश कुमार सिंह, गीता सिंह, बाबूराम आईजी बनेंगे। आईपीएस शैलेश पांडेय, अभिषेक सिंह, अजय पाल शर्मा, राजेश एस, आलोक प्रियदर्शी, सुधा सिंह, रामबदन सिंह, तेज स्वरूप सिंह, हृदयेश कुमार, सूर्यकांत त्रिपाठी, हेमंत कुटियाल, शालिनी, प्रदीप कुमार, कमला प्रसाद यादव, अरुण श्रीवास्तव, विकास कुमार, राजेश सक्सेना, अरविंद चतुर्वेदी, सुनीता सिंह, दिनेश सिंह, अरविंद कुमार मौर्य, सुभाष चंद्र शाक्य डीआईजी बनेंगे। वहीं, नए वर्ष पर यूपी के 8 डीजी हो सेवानिवृत्त जाएंगे।