UP News: हे भगवान! सरकारी आवास से कमोड, पाइप लाइन और बिजली बोर्ड उखाड़कर ले गए SDM संजय सिंह

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 17 May, 2023 02:31 PM

up news sdm uprooted commode and electricity board from government

UP News उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के सरकारी आवास से एसडीएम सदर कमोड, बिजली की वायरिंग, पाइप लाइन आदि सामान उखा...

फर्रुखाबाद, UP News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के सरकारी आवास से एसडीएम सदर कमोड, बिजली की वायरिंग, पाइप लाइन आदि सामान उखाड़ ले गए। इसकी जानकारी तब हुई जब कर्नल आवास का निरीक्षण करने पहुंचे। जिसके चलते एसडीएम के खिलाफ सरकारी संपत्ति चोरी की तहरीर दी गई है।
PunjabKesari
जानिए क्या है मामला?
बता दें कि फतेहगढ़ के रोडवेज वर्कशाप के निकट जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय है। इसी परिसर में आवास है। कल्याण अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज होने की वजह से एसडीएम सदर संजय सिंह इसी आवास में रहने लगे थे। विगत माह जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के पद पर कर्नल रवींद्र सिंह की तैनाती कर दी गई। उन्होंने चार्ज लेने के बाद एसडीएम से आवास खाली करने को कहा।
PunjabKesari
पाइप लाइन, बिजली बोर्ड, टोटी, बाथरूम के दरवाजे मिले गायब
जिसके बाद सरकारी आवास खाली कर दिया गया।  इसके बाद कर्नल आवास का निरीक्षण करने पहुंचे तो दंग रह गए। कर्नल ने आवास देखा तो उन्हें कमोड, वायरिंग, पाइप लाइन, बिजली बोर्ड, टोटी, बाथरूम के दरवाजे, बिजली मीटर आदि सामान गायब मिला। कर्नल ने मामले में कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने कहा एसडीएम द्वारा सरकारी संपत्ति चोरी कर ली गई। प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह ने बताया कि कर्नल ने आवास संबंधित सूचना दी थी, तहरीर नहीं आई है।

इस पर कर्नल रवींद्र कुमार ने बताया एसडीएम सदर संजय कुमार सिंह से पांच माह से आवास खाली करने के लिए कह रहे थे। मंगलवार को आवास उन्होंने खाली किया और कमोड, दरवाजे सहित सभी सामान लेकर चले गए। इससे पहले एसडीएम बिजेंद्र कुमार यहां रहते थे। उस दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी भूपेंद्र मैनपुरी से प्रतिदिन आते-जाते थे। उनको आवास की आवश्यकता नहीं थी। एसडीएम संजय कुमार ने यदि नया सामान लगवाया था तो पुराना यहां छोड़कर जाना चाहिए। यह अधिकारी की गरिमा के अनुरूप नहीं है।

आवास में जो सामान उन्होंने लगवाया था, वह अपने साथ ले आए-SDM 
वहीं, एसडीएम सदर संजय कुमार ने बताया कि आवास में जो सामान उन्होंने लगवाया था। वह अपने साथ ले आए है। अभी बहुत सा सामान वहां बाकी है, जो वह लेकर नहीं आए है। उसे भी लेने के लिए वह कोतवाली में तहरीर देंगे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!