Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Jul, 2023 04:15 PM

UP News: आज अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती है। उनकी जयंती पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल...
UP News: आज अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती है। उनकी जयंती पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए। समारोह में इनके साथ कई और भी दिग्गज नेता मौजूद थे। इस समारोह का आयोजन भले ही केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाले अपना दल ने किया है, लेकिन अमित शाह और सीएम योगी मंच से जनता तक अपना संदेश पहुंचाएंगे। जिससे यूपी में सियासी पारा बढ़ जाएगा।

बता दें कि डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती हर साल मनाई जाती है। लेकिन इस कार्यक्रम में हमेशा पार्टी के नेता ही शामिल हुए है। पर इस बार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले आयोजित इस समारोह में भाजपा के नेताओं के शामिल होने से सियासी पारा बढ़ गया है। समारोह में भाजपा के साथ ही एनडीए गठबंधन में शामिल नेताओं को बुलाया गया है। इससे साफ पता लग रहा है कि एनडीए में अपना दल (एस) अपनी मजबूत पकड़ का संदेश देना चाहता है, वहीं एनडीए के मुखिया के तौर पर भाजपा के नेता भी गठबंधन के मजबूत एकता की नुमाइश करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ेंः गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं की पूजा कर शिष्यों को आशीर्वाद देंगे CM योगी, प्रदेश के हाईटेक गोरखनाथ थाने का करेंगे लोकार्पण

इस कार्यक्रम के लिए अपना दल ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। शनिवार को बारिश के बावजूद अपना दल कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा रहा। इस बार वृहद तौर पर समारोह के आयोजन को देखते हुए इंदिरागांधी प्रतिष्ठान के किसी हॉल के बजाय परिसर के मैदान में बड़ा मंच सजाया गया है। शनिवार को देर रात तक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समारोह से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल खुद कार्यक्रम स्थल पर पूरे दिन मौजूद रहकर तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं।