चाय बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, चार महिलाओं समेत पांच लोग जिंदा जले, घरेलू सामान भी जलकर हुआ खाक

Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Apr, 2025 12:52 PM

up five people including four women severely burnt after cylinder caught fire

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में चाय बनाते समय रसोई गैस के सिलेंडर में आग लग जाने से चार महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से जलकर घायल हो गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि थाना...

फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में चाय बनाते समय रसोई गैस के सिलेंडर में आग लग जाने से चार महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से जलकर घायल हो गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि थाना कमालगंज क्षेत्र के अंतर्गत टांडा बहरामपुर गांव में रहने वाले शैतान सिंह के घर में आज सुबह यह हादसा हुआ। 

उन्होंने बताया कि सुबह चाय बनाने के लिए जब घर की महिला ने माचिस जलाई तो गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली जो फैलती चली गई और घर में रखा घरेलू सामान भी जल गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान घरेलू सामान निकालने की कोशिश कर रही चार महिलाएं तथा एक पुरुष आग में जलकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!