Badaun News: झोपड़ी में आग लगने से गैस सिलेंडर फटा, दो बच्चों की मौत

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Apr, 2025 08:27 PM

gas cylinder exploded due to fire in hut two children died

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बृहस्पतिवार दोपहर एक झोपड़ी में गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिनसिनंगला गांव के बाहर स्थित जयपाल सिंह की झोपड़ी में आग लग गई।

 बदायूं,: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बृहस्पतिवार दोपहर एक झोपड़ी में गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिनसिनंगला गांव के बाहर स्थित जयपाल सिंह की झोपड़ी में आग लग गई। उनके मुताबिक,जब ग्रामीण आग पर बुझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी झोपड़ी के अंदर रखा गैस सिलेंडर फट गया, जिससे आसपास का इलाका भी आग की चपेट में आ गया। अधिकारियों ने बताया कि झोपड़ी के बाहर खेल रहे दो बच्चे सुमित (पांच) और उसका ममेरा भाई दीपक (छह) आग की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, आग ने एक भैंस के बछड़े की भी जान ले ली। ग्रामीणों की सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकलकर्मियों ने बताया कि घटना के दौरान सुमित के पिता जयपाल खेतों में काम कर रहे थे, जबकि दीपक आठ दिन पहले ही अपने मामा के घर आया था।

उप जिलाधिकारी (एसडीएम) मोहित सिंह ने हताहतों की पुष्टि करते हुए कहा, "झोपड़ी में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से दो बच्चों और एक मवेशी की मौत हो गई।" उन्होंने कहा, "तीन लोग मामूली रूप से झुलस गए और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।" सिंह ने बताया कि आकलन के लिए तहसीलदार और राजस्व टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है और प्रभावित परिवारों को आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा दिया जाएगा। इस बीच, स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!