Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 May, 2023 08:14 AM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में लोक भवन में आज कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) आयोजित की गई है। कैबिनेट बैठक में विकास के मुद्दों पर चर्चा के बाद कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में लोक भवन में आज कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) आयोजित की गई है। कैबिनेट बैठक में विकास के मुद्दों पर चर्चा के बाद कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंत्रिमंडल के सभी स्दस्यों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में लव जिहाद पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) देखेंगे। इस अवसर पर फिल्म 'द केरल स्टोरी' की टीम के निर्माता विपुल शाह, वीर कपूर, निर्देशक सुदीप्तो सेन व अभिनेत्री अदा शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। वहीं आज की आज की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में इस फ़िल्म 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री (Tax Free) किए जाने का भी फैसला किया जाएगा।
फिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 मई को हुई थी रिलीज
बता दें कि विपुल अमृत शाह द्वारा निर्मित, सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और अदा शर्मा अभिनीत फिल्म 'द केरला स्टोरी' की कहानी महिलाओं के एक ऐसे कथित समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें धर्म परिवर्तन और आतंकवादी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। बीती 5 मई को रिलीज हुई इस फिल्म पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 5 मई को इस फिल्म को आतंकी साजिशों को सामने लाने का श्रेय दिया था। उन्होंने कर्नाटक में एक चुनावी रैली में फिल्म का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था।

UP में टैक्स फ्री The Kerala Story के फैसले की ब्रजेश पाठक ने की थी सराहना
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द केरला स्टोरी' को राज्य में टैक्स फ्री करने के फैसले की सराहना की थी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से फिल्म देखने की भी अपील की। पाठक ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि 'द केरला स्टोरी' को टैक्स-फ्री बनाना एक बहुत अच्छा फैसला है। मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश के लोग इस फिल्म को देखें और समझें कि हमारी बहनों ने क्या झेला है। हम भी जाकर फिल्म देखेंगे।

जानिए, 'द केरला स्टोरी' पर क्या बोले थे प्रोफेसर रामगोपाल यादव
सपा राष्ट्रीय महासचिव ने 'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर छिड़े विवाद पर कहा कि यह सरकार का धंधा है। जब-जब चुनाव आता है, उसी वक्त नफरत फैलाने के लिए कोई ऐसी ही स्टोरी आ जाती है। चाहे वह 'द केरला स्टोरी' हो, कश्मीर फाइल्स हो या फिर बंगाल फाइल्स हो। वहीं, मणिपुर दंगों को लेकर उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की नाकामी है। क्योंकि सरकार एक चुनाव जीतने के लिए यह सब करा देती है।