UP Chunav 2022: प्रयागराज में सैंड आर्ट के जरिए वोटिंग की अपील, पोलिंग बूथ पर सेल्फी प्वाइंट के लिए बनाया गया सैंड आर्ट
Edited By Mamta Yadav, Updated: 27 Feb, 2022 12:48 PM

उत्तर प्रदेश विधनसभा 2022 के पांचवें चरण के तहत रविवार को राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित सभी नेताओं द्वारा प्रदेश की जनता से अधिक...
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधनसभा 2022 के पांचवें चरण के तहत रविवार को राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित सभी नेताओं द्वारा प्रदेश की जनता से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की। प्रयागराज में सैंड आर्ट के जरिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
बता दें कि प्रयागराज में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनारस से आए रूपेश सिंह ने सैंड आर्ट को बनाया है जिसमें EVM को दर्शाया गया है। सैंड आर्ट के जरिए सेल्फी प्वाइंट को भी बनाया गया है। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए रूपेश सिंह अलग-अलग जगहों पर जाकर सैंड आर्ट को बना रहे हैं।
https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/up-chunav-2022-appeal-for-voting-through-sand-art-in-prayagraj-1556220 .
गौरतलब है कि आज पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, चित्रकूट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती तथा गोण्डा जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वर्ष 2017 में पांचवे चरण में मतदान का प्रतिशत 58.24 फीसदी था।