Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Feb, 2025 03:49 PM
![up board exam up board exam starting](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_49_03379647069-ll.jpg)
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur News) जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP Board Exam) की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं...
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur News) जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP Board Exam) की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षण रेखा ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में अबकी बार 72573 छात्र पंजीकृत हैं। जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
24 फरवरी से शुरू हो रही हैं परीक्षाएं
इस बार बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। खास बात यह है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक कक्ष बनाया गया है जहां से सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी और नियंत्रण कक्ष में लगाए गए 15 स्क्रीनों पर परीक्षा का सजीव रूप से दिखेगी। (UP News) यदि कहीं भी कोई अनियमितता पाई जाती है तो उसको तभी रोकने का काम किया जाएगा। इस तरह से शिक्षा विभाग और प्रशासन का यह प्रयास है कि पूरी परीक्षा नकल विहीन रहे।
जिला स्तर पर बनाए गए हैं 6 सचल दल
जिले में जो 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उन्हें 13 सेक्टर और 5 जोन में बांटा गया है और परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मंडल स्तर पर 3 सचल दल और जिला स्तर पर 6 सचल दल बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की निरीक्षण की जिम्मेदारी संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, सहायक शिक्षा निदेशक और जिला स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी छह सचल दलों की निगरानी करेंगे।