Edited By Pooja Gill,Updated: 09 Feb, 2025 10:56 AM
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ के दौरान जाम के संकट से उबरने और यात्रा बाधा दूर करने के लिए सरकार...
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ के दौरान जाम के संकट से उबरने और यात्रा बाधा दूर करने के लिए सरकार को राज्य में वाहनों को टोल मुक्त करने की सलाह दी।
'महाकुंभ में गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं?'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा “महाकुंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा में बाधा कम होगी और जाम का संकट भी।” उन्होंने लिखा, “जब फ़िल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं?” महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज की ओर जाने वाली सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है।
महाकुंभ में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब
प्रयागराज में 13 जनवरी से सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की शुरुआत हुई। महाकुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंच रहे है। महाकुंभ का आज 28वां दिन है। लोग पावन संगम में डुबकी लगा रहे हैं। मौनी हादसे के बाद कुछ दिन के लिए थम गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का कारवां फिर चल पड़ा है। कविता कृष्णमूर्ति के बाद आज शाम श्रद्धालु प्रख्यात गायक सुरेश वाडेकर की स्वर लहरियों का आनंद ले सकते हैं।