Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 26 Dec, 2022 01:09 PM

लखनऊ: यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) पर जोरदार जुबानी हमला बो...
लखनऊ: यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) पर जोरदार जुबानी हमला बोला है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस देश में राहुल गांधी को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। धर्मांतरण के संबंध में बीएसपी की अध्यक्ष मायावती द्वारा किए गए ट्वीट के बारे में चौधरी ने कहा कि अब उन्होंने (मायावती) किस परिप्रेक्ष्य में यह बात कही है, यह तो पता नहीं, लेकिन धर्मांतरण (conversion) के लिए हमारे देश में कानून है और कानून के अनुसार ही व्यवस्था आगे बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें...'वीर बाल दिवस' पर बोले CM Yogi Adityanath - गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों का बलिदान युगों-युगों तक प्रेरणा प्रदान करेगा
इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह ‘अखंड भारत’ की बात करते हैं तो उन्हें अपनी यात्रा बांग्लादेश और पाकिस्तान से करनी चाहिए थी। चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती पर आयोजित ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा(India Jodo Yatra) पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी जिस भारत जोड़ने या तोड़ने की यात्रा कर रहे हैं, उस भारत का विभाजन 1947 के बाद तो कभी हुआ ही नहीं। भारत टूटने का काम उनके पड़दादा के समय हुआ था, जब पाकिस्तान (Pakistan) बना और उसके बाद बांग्लादेश (Bangladesh) बनाया।

जानने योग्य है कि मायावती (Mayawati) ने रविवार को एक ट्वीट कर लिखा कि धर्म परिवर्तन को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित और चिंतनीय है। जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना व बदलवाना दोनों ही गलत है। बसपा प्रमुख ने ट्वीट में कहा कि इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना व समझना जरूरी है। इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम, हानि ज्यादा होने की आशंका है।