mahakumb

संपत्ति विवाद में कंस बना मामा: मासूम भांजी सहित बहन को मारी गोली, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

Edited By Ramkesh,Updated: 10 Feb, 2025 06:11 PM

uncle became kansa in property dispute shot sister and innocent niece

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में संपत्ति विवाद में एक युवक ने रिश्ते का खून कर डाला। आरोपी बहन से इस कदर नाराज था कि उसके मासूम भांजी सहित बहन को गोलियों से भून डाला। जिससे घटनास्थल पर ही दोनो की मौत हो गई। आरोपी मौके से घटना का अंजाम देकर मौके से...

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में संपत्ति विवाद में एक युवक ने रिश्ते का खून कर डाला। आरोपी बहन से इस कदर नाराज था कि उसके मासूम भांजी सहित बहन को गोलियों से भून डाला। जिससे घटनास्थल पर ही दोनो की मौत हो गई। आरोपी मौके से घटना का अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।

बहन और तीन वर्षीय भांजी को मारी गोली 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि घटना रविवार देर रात महेरा चुंगी मोहल्ले की है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान ज्योति (40) और उसकी बेटी ताशू (तीन) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ज्योति अपनी बेटी ताशू के साथ पिछले तीन साल से मायके में ही रह रही थी। संपत्ति विवाद को लेकर अपनी बहन और तीन वर्षीय भांजी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या की गई। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक मां बेटी ने दम तोड़ दिया था।

पति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी
पुलिस अधीक्षक ने महिला के पति राहुल के हवाले से बताया कि रविवार रात ज्योति का भाई हर्षवर्धन अपने दो बेटों के साथ उनके कमरे में आया और गोलियां चला दीं जिससे ज्योति तथा ताशू की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल ने किसी ने खुद को बचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो देखा कि ज्योति और ताशू लहूलुहान अवस्था में कमरे में पड़े थे। घटना के समय ज्योति के पिता लवकुश चौहान घर में ऊपर की मंजिल पर थे जबकि ज्योति, उसका पति राहुल, उसकी बेटी ताशू और हर्षवर्धन की पत्नी नीचे की मंजिल पर थे।

घर और खेत की जामीन को लेकर बढ़ा था विवाद 
घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। ज्योति के पिता सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी लवकुश चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की साल 2019 में की थी और उनकी देखभाल के लिए वह पिछले तीन साल से उनके साथ ही रह रही थी। उन्होंने बताया कि ज्योति का पति राहुल का उनके घर आना-जाना लगा रहता था। पुलिस ने बताया कि तनाव तब बढ़ा जब चौहान ने अपना घर और खेत ज्योति के नाम कर दिया, जिससे हर्षवर्धन नाराज हो गया और घर में अक्सर झगड़े होने लगे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा हर्षवर्धन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!