mahakumb

पुलिस का आपरेशन लंगड़ा जारी, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से 50 हजार का इनामी बदमाश घायल

Edited By Purnima Singh,Updated: 07 Feb, 2025 11:48 AM

criminal carrying a reward of rs 50 000 injured after being shot

आजमगढ़ की बरदह पुलिस ने आज सुबह हत्या आरोपी फरार 50000 इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने अवैध असलहा हुंडई कार मोबाइल व...

आजमगढ़ (शुभम सिंह) : आजमगढ़ की बरदह पुलिस ने आज सुबह हत्या आरोपी फरार 50000 इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने अवैध असलहा हुंडई कार मोबाइल व नगदी बरामद की है। पूर्व में हत्या की घटना में अभियुक्त आशीष उर्फ छोटू शामिल था। 

जनपद आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्रआज आज सुबह हत्या आरोपी फरार 50000 इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। मिली जानकारी के अनुसार, चन्देलाल यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी ग्रा0-सोनहरा थाना वरदह,जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि 8/02/24 को उसके के बड़े पिता जी के लड़के रणविजय यादव पुत्र रामखेलावन उम्र करीब 50 वर्ष जो अपने बुलेट मोटर साइकिल से मार्टिनगंज बाजार से सब्जी लेकर घर की तरफ आ रहे थे कि नरेन्द्र सिंह के ईंट भट्ठा के बगल में लालचन्द राजभर की विल्डिंग मैटेरियल की दुकान के सामने पहुंचे ही थे। 

जहां पहले से पूर्व योजना के तहत पुरानी रंजिश वश हत्या करने के इरादे से वादी के गांव के ही महेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामहित यादव, वीरेन्द्र यादव पुत्र रामगनी यादव, फुर्ती लाल यादव पुत्र रामदुलार यादव, सुरेश यादव पुत्र स्व0 गनेश यादव, रामगनी यादव पुत्र मंगरु यादव व छोटेलाल यादव पुत्र श्रीपत यादव समस्त निवासीगण ग्राम सोनहरा,थाना बरदह,जनपद आजमगढ द्वारा वादी के भाई रणविजय यादव की गाड़ी रोककर असलहों से उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग किया गया।

जिससे रणविजय की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। वादी का कहना है कि उसे पूर्ण विश्वास है कि वादी के भाई की हत्या शर्मीला पत्नी स्व0 अनिल ग्रा0-सोनहरा ने साजिश रचकर करवाई है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के क्रम में 13.02.24 को अभियुक्तों महेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामहित यादव, विरेन्द्र यादव पुत्र रामगनी यादव, फुर्तीलाल यादव पुत्र रामदुलार यादव, सुरेश यादव पुत्र स्व0 गनेश यादव, रामगनी यादव पुत्र स्व0 मंगरू यादव व छोटेलाल यादव पुत्र श्रीपत यादव समस्त निवासीगण ग्राम सोनहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा चुका है। 

घटना में प्रयुक्त तमंचा के बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त हरेन्द्र यादव पुत्र खदेरन संजय यादव पुत्र झिनकू यादव, दीपचन्द्र निषाद उर्फ दीपू उर्फ सिपाही पुत्र सन्ता निषाद, राजेन्द्र यादव पुत्र मिठाई लाल निवासी सोहौली थाना बरदह व अभियुक्ता शर्मिला पत्नी स्व0 अनिल निवासी ग्रा0-सोनहरा थाना वरदह को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा चुका है। अभियुक्त आशीष पुत्र अज्ञात निवासी बिहार जो की घटना उपरोक्त में एक शूटर का काम किया था वो अभी भी फरार चल रहा है, जिसके ऊपर पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र द्वारा 50,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। 

आज वांछित अभियुक्त आशीष उर्फ छोटू पुत्र स्व0 मदन राम उर्फ राम जी राउत निवासी विक्रमगंज धनगाई थाना विक्रमगंज जनपद रोहतास (बिहार) को पुलिस मुठभेड के दौरान कोदहरा चौराहे से कुछ दूरी पर समय करीब सुबह 04.28 बजे पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया, जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक हुंडई कार, एक अदद तमंचा .315 बोर व एक खोखा कारतूस तथा 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!