Edited By Prashant Tiwari,Updated: 16 Jan, 2023 05:37 PM

जिले में कानून व्यवस्था को स्थापित करने व काम में काम में लापरवाही बरतने पर जिले के कप्तान आशीष श्रीवास्तव ने दो थानाध्यक्षों का पदानवती (डिमोशन) करके उन्हें चौकी प्रभारी बना दिया है।
बस्ती : जिले में कानून व्यवस्था को स्थापित करने व काम में काम में लापरवाही बरतने पर जिले के कप्तान आशीष श्रीवास्तव ने दो थानाध्यक्षों का पदानवती (डिमोशन) करके उन्हें चौकी प्रभारी बना दिया है। आमतौर पर थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में जब भी बदलाव होता है तो उनको या तो थाना प्रभारी बनाया जाता है या फिर किसी शाखा का प्रभारी बनाया जाता है लेकिन जिले में ऐसा कई वर्षों के बाद हुआ जब थानाध्यक्ष का तबादला किसी चौकी पर किया गया है।

6 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त, दुरुस्त एवं सुदृढ़ बनाये रखने के लिए उप निरीक्षक दिलीप सिंह थानाध्यक्ष पैकोलिया को थाना परशुरामपुर के प्रभारी चौकी घघौवा, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार तिवारी को थानाध्यक्ष नगर से थाना गौर के चौकी प्रभारी बभनान स्थानान्तरण किया गया है। इसके अलावा निरीक्षक ओम प्रकाश गौतम को प्रभारी जन सूचना सेल से प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया, निरीक्षक संजय कुमार को दुबौलिया से प्रभारी निरीक्षक रूधौली, निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र को प्रभारी निरीक्षक रूधौली से जनसूचना सेल, उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी घघौवा थाना परशुरामपुर को थानाध्यक्ष पैकोलिया, उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद को चौकी प्रभारी बभनान गौर से थानाध्यक्ष नगर के लिए स्थानांतरण किया गया है। उन्होंने बताया कि यह स्थानान्तरण आदेश जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड के लिये गये निर्णय के अनुसार जारी किया गया है।