The Kerala Story का ट्रेलर रिलीज, भड़के मौलाना शहाबुद्दीन, कहा- लोगों को भ्रमित करने वाली है फिल्म, बॉयकाट होना चाहिए

Edited By Ajay kumar,Updated: 28 Apr, 2023 04:31 PM

trailer release of the kerala story maulana shahabuddin furious

हाल ही में फिल्म 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ये फ़िल्म 32 हज़ार लड़कियों के गायब होने की कहानी है। विपुल अम्रुतलाल शाह की फ़िल्म का निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है। अदा शर्मा फ़िल्म की लीड अदाकारा हैं।

बरेली: हाल ही में फिल्म The Kerala Story का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ये फ़िल्म 32 हज़ार लड़कियों के गायब होने की कहानी है। विपुल अम्रुतलाल शाह की फ़िल्म का निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है। अदा शर्मा फ़िल्म की लीड अदाकारा हैं। इस फिल्म के ट्रेलर के जरिए लोगों को केरल का वो मंजर दिखाया गया जहां, 32000 लड़कियों को बहला-फुसलाकर इस्लामिक-लव जिहाद का शिकार बनाया गया। यही नही इसके बाद एक मिशन के तहत उन्हें आईएसआईएस की आतंकी गतिविधियों का भी हिस्सा बनाया गया। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही देशभर में सनसनी फैल गई है। इस फिल्म को लेकर विरोध भी हो रहे हैं।

PunjabKesari

लोगों को भ्रमित करने वाली है फिल्मः शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने द केरल फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस फिल्म मे धर्मांतरण की कहानी को दर्शाया गया है, जिसे आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जोड़ा गया है, अगर वाकई ऐसी बात है तो ये खतरनाक काम केरल में कैसे होता रहा। केरल की सरकार कैसे खामोश रही। अगर ये सिर्फ कहानी है तो यह फिल्म भारत के लोगों को भ्रमित करने वाली है और फिर इसका बायकॉट किया जाना चाहिए। लालच और दबाव के जरिए धर्मांतरण कराना इस्लामी नजरिये से जायज नहीं और कानूनन जुर्म भी है।

आखिर क्या हैं

झकझोर कर रख देने वाला है ट्रेलर
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोडयूजड ये फिल्म "द केरल स्टोरिज" ने हर एक दर्शक के दिल में दर्द उठा दिया है। ट्रेलर शुरू है तो उसमें शालिनी (एक्ट्रेस अदा शर्मा) केरल में एक साउथ इंडियन फैमिली में अपने परिवार के साथ हंसी खुशी जिंदगी बिताती नजर आती है और अगले ही सीन में शालिनी के हाथों में हथकड़ियां दिखाई देती है। इसके बाद उससे पूछा जाता है कि आईएसआईएस कब ज्वाइन किया था? जिस पर वो जवाब देती है कि पहले ये जानना जरूरी है कि आईएसआईएस क्यों और कैसे ज्वाइन किया।

The Kerala Story

फ़िल्म मेकर्स का दावा- सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म
फ़िल्म मेकर्स का दावा है कि ये कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। 2 नवंबर 2022 को फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था। टीज़र में ये दावा किया गया था कि केरल में मासूम लड़िकयों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। फ़िल्म मेकर विपुल शाह ने कहा कि फ़िल्म में केरल में बड़े मुद्दे जैसे रैडिक्लाइज़ेशन को दिखाया गया है। गौरतलब है कि टीज़र रिलीज़ के बाद ही काफ़ी बवाल हुआ था और लोगों ने फ़िल्म की कहानी को मनघड़ंत बताया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!