Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Nov, 2024 05:33 AM
भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जहां घातक एवं जानलेवा चाइनीज़ मांझा की बिक्री को पूरे जौनपुर में प्रतिबंधित करने के लिये लगातार अभियान चला रहा है, वहीं इसकी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इसी का नतीजा रहा कि रविवार को रमेश मौर्य नामक युवक की गर्दन बुरी तरह...
Jaunpur News: भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जहां घातक एवं जानलेवा चाइनीज़ मांझा की बिक्री को पूरे जौनपुर में प्रतिबंधित करने के लिये लगातार अभियान चला रहा है, वहीं इसकी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इसी का नतीजा रहा कि रविवार को रमेश मौर्य नामक युवक की गर्दन बुरी तरह कट गयी।
कब बंद होंगे चाइनीज मांझे ?
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह रमेश जो पीली कोठी बाबूपुर थाना जफराबाद के निवासी हैं एवं किराने की दुकान चलाता है, दुकान का सामान लेने के लिये सब्जी मण्डी शहर की ओर जा रहे था। वह नये पुल पर पहुंचा ही था कि चाइनीज मांझा जाकर उनकी गर्दन में फंस गया, जब तक वह हाथ लगाते और समझ पाते, तब तक उनकी गर्दन बुरी तरह कट गयी। आस-पास के लोगों ने नगर के बदलापुर पड़ाव स्थित एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया। घाव को देखते हुये उपस्थित चिकित्सकों ने लगभग 15 टांके लगाये।
दो माह पूर्व भी इसी तरह की घटना निर्भय चन्द के साथ सद्भावना पुल पर घटी थी
वहीं घटना की जानकारी होने पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह तत्काल अपने पदाधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचकर व्यवसायी रमेश मौर्य का हाल-चाल लिये। लगातार चाइनीज़ मंझे से हो रही घटना पर उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व ही इस गम्भीर विषय को लेकर नगर मजिस्ट्रेट से मिलकर पत्रक सौंपते हुये कार्यवाही के लिये कहा गया था लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई जबकि लगभग दो माह पूर्व भी इसी तरह की घटना निर्भय चन्द के साथ सद्भावना पुल पर घटी थी। उनकी भी गर्दन कटी थी जिसको 5 टांके लगे थे। उस समय भी जिला प्रशासन से मिलकर अवगत कराया गया था। फिर कोई कार्यवाही नहीं हुई।