Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 09 Sep, 2022 03:42 PM

नोएडा के श्रीकांत त्यागी मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। त्यागी समाज श्रीकांत त्यागी के समर्थन में लगातार प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में एक वेब पोर्टल से बातचीत में त्यागी समाज जिला अध्यक्ष शिवकुमार त्यागी...
नोएडा: नोएडा के श्रीकांत त्यागी मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। त्यागी समाज श्रीकांत त्यागी के समर्थन में लगातार प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में एक वेब पोर्टल से बातचीत में त्यागी समाज जिला अध्यक्ष शिवकुमार त्यागी ने कहा, ‘अगर श्रीकांत से फर्जी मुकदमें नहीं हटाए गए तो वो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।’
सहारनपुर में डीएम ऑफिस के सामने त्यागी समाज के बैनर तले त्यागी महासभा का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। उनका साफ तौर पर यही कहना था कि श्रीकांत त्यागी और उसके परिवार के साथ अन्याय हो रहा है। त्यागी समाज की ओर से ये बात भी बताई गई कि त्यागी परिवार पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए पहले भी त्यागी समाज ने जिलाधिकारी के माध्यम से 10 अगस्त को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भिजवाया गया था, लेकिन उस ज्ञापन पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसकी वजह से श्रीकांत त्यागी का पूरा परिवार अभी भी तकलीफ झेलने को विवश है। अपने आंदोलन के दौरान त्यागी समाज काफी उग्र दिखाई दिया। त्यागी समाज का कहना था कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।
वहीं अर्जुन सिंह त्यागी ने मीडिया से बातचीत में बताया, ‘हम लोग धरने पर इसलिए बैठे हैं कि श्रीकांत त्यागी पर गैंग्स्टर लगाया गया है और उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है। अगर श्रीकांत त्यागी के परिवार का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो वो सरकार को आने वाले चुनाव में सबक सिखाएंगे।’