Edited By Imran,Updated: 07 Apr, 2023 06:36 PM
#Buffalo #Muzaffarnagar #CattaleFai
10 करोड़ का भैंसा… सुनने में आपको अजीब लगे लेकिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) में इन दिनों इस जानवर की खूब चर्चा है… जनपद में चल रहे कृषि एवं पशु मेले में देश के विभिन्न राज्यों से किसान अपने उच्च...
UP DESK: 10 करोड़ का भैंसा… सुनने में आपको अजीब लगे लेकिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) में इन दिनों इस जानवर की खूब चर्चा है… जनपद में चल रहे कृषि एवं पशु मेले में देश के विभिन्न राज्यों से किसान अपने उच्च नस्लों के पशुओं को लेकर इस मेले में पहुंच रहे हैं. यहां पर पहुंचे इन पशुओं की भीड़ में हरियाणा से आया घोलू 2 नाम का एक भैंस भी है, जो इस मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है