Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Apr, 2025 10:47 AM

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शनिवार को सप्तक्रांति एक्सप्रेस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 2 परिवारों के बीच सीट को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला छेड़खानी की शिकायत तक पहुंच गया। ट्रेन के एस-5 कोच में सफर कर रहे दोनों पक्षों...
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शनिवार को सप्तक्रांति एक्सप्रेस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 2 परिवारों के बीच सीट को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला छेड़खानी की शिकायत तक पहुंच गया। ट्रेन के एस-5 कोच में सफर कर रहे दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई और बाद में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को हस्तक्षेप करना पड़ा।
जानिए, कहां से शुरू हुआ विवाद?
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में पश्चिमी चंपारण और चंदौली जिले के 2 परिवार सफर कर रहे थे। जब ट्रेन कप्तानगंज के पास पहुंची, उसी दौरान सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया।
छेड़खानी की शिकायत ने बढ़ाया मामला
बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान एक परिवार ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने महिला के साथ अभद्रता और छेड़खानी की है। उन्होंने यह जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोरखपुर स्टेशन पर जीआरपी तुरंत अलर्ट हो गई।
ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही पहुंची पुलिस
जैसे ही सप्तक्रांति एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्शन पहुंची, जीआरपी टीम तुरंत एस-5 कोच में पहुंच गई और दोनों परिवारों को थाने ले आई। वहां पूछताछ और बातचीत के बाद यह साफ हो गया कि यह मामला सिर्फ सीट को लेकर हुई कहासुनी और गलतफहमी का था। कोई छेड़खानी या गंभीर बदसलूकी नहीं हुई थी।
थाने में दोनों पक्षों ने कर लिया समझौता
थाने में दोनों परिवारों ने आपसी बातचीत से समझौता कर लिया और किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद जीआरपी ने चेतावनी देकर दोनों को छोड़ दिया। वहीं जीआरपी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रेन में सिर्फ सीट को लेकर बहस हुई थी। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया और अपने-अपने घर लौट गए।