2 लड़कियों की अनोखी प्रेम कहानी! 4 साल तक साथ बिताई रातें... फिर अचानक समलैंगिक प्रेम कहानी में आया ट्विस्ट

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Apr, 2025 12:18 PM

love between 2 girls blossomed they spent nights together for 4 years

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक अनोखी समलैंगिक प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें दिल्ली की रहने वाली सोनी नाम की लड़की ने अपनी समलैंगिक प्रेमिका सपना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनी का कहना है कि वह सपना से बेहद प्यार करती थी और दोनों ने...

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक अनोखी समलैंगिक प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें दिल्ली की रहने वाली सोनी नाम की लड़की ने अपनी समलैंगिक प्रेमिका सपना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनी का कहना है कि वह सपना से बेहद प्यार करती थी और दोनों ने मिलकर 4 साल एक साथ बिताए थे। लेकिन अब सपना ने उसे धोखा दे दिया और उसका सारा कीमती सामान लेकर फरार हो गई।

सोनी खुद को एक पति और सपना एक पत्नी की तरह थी संभालती
मिली जानकारी के मुताबिक, सोनी का कहना है कि वह सपना के बिना जी नहीं सकती थी और दोनों ने मिलकर जीवनभर साथ रहने का वादा किया था। सोनी ने दावा किया कि वह सपना को हर सुविधा देती थी और घर के सभी खर्चे खुद उठाती थी। सोनी का कहना है कि उसने कभी शादी करने का सोचा नहीं था, क्योंकि दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने की कसम खाई थी। सोनी ने यह भी आरोप लगाया कि सपना ने उसे घर में कोई काम करने नहीं दिया और वह खुद को एक पति की तरह संभालती थी, जबकि सपना घर में एक पत्नी की तरह रहती थी।

सपना को किसी दूसरे लड़के से हो गया प्यार
आरोप है कि दिल्ली में रहते हुए सपना को किसी दूसरे लड़के से प्यार हो गया। सोनी ने इसका विरोध किया, लेकिन सपना ने उसकी कोई परवाह नहीं की। सोनी का कहना है कि सपना ने उसकी कमाई से काफी नकदी और कीमती सामान चुराया और बरेली लौट आई। सोनी ने बरेली पहुंचकर सपना का पता लगाया और उससे मिलने की कोशिश की, लेकिन सपना ने उसे मिलने से मना किया और गुंडों से उसकी पिटाई करवा दी। इसके बाद सोनी थाने पहुंची, लेकिन आरोप है कि वहां भी उसकी मदद नहीं की गई और उसे थाने से भगा दिया गया।

सोनी ने बरेली पुलिस से लगाई मदद की गुहार
सोनी का कहना है कि उसने सपना के लिए अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी और वह सपना को कभी नहीं भूल सकती। वह सपना से फिर से मिलना चाहती है और इसलिए बरेली पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। वहीं सोनी की इस शिकायत पर अब बरेली पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, सोनी ने अपनी समलैंगिक प्रेमिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!